A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP MLC Election Result 2022: यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली, जानिए कौन कहां से जीता

UP MLC Election Result 2022: यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली, जानिए कौन कहां से जीता

यूपी विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजों को लेकर मतगणना जारी है। 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं, इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।

UP MLC Election Result 2022- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO UP MLC Election Result 2022

Highlights

  • यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत
  • यूपी विधान परिषद चुनाव 2022: 36 में से 33 सीटों पर किया कब्जा
  • यूपी विधान परिषद चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ, 3 निर्दलीय जीते

UP MLC Election Result 2022 LIVE Updates: यूपी विधान परिषद (MLC) चुनाव के नतीजों को लेकर मतगणना जारी है। 27 एमएलसी सीटों पर 95 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। बता दें कि यूपी विधान परिषद में कुल 36 सीटें हैं, इसमें से 9 सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। कई सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। कुछ सीटों पर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने चुनाव को त्रिकोणीय बनाया है। यहां पढ़ें एमएलसी चुनाव 2022 रिजल्ट से जुड़ा हर अपडेट...

Latest Uttar Pradesh News

Live updates : UP MLC Election Result 2022 LIVE Updates

  • 2:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 के नतीजे

    • लखनऊ-उन्नाव से BJP प्रत्याशी रामचंद्र प्रधान जीते।
    • बहराइच-श्रावस्ती से BJP की प्रज्ञा त्रिपाठी जीतीं
    • रायबरेली से बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह जीते
    • जौनपुर से BJP प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशू जीते
    • देवरिया-कुशीनगर से BJP प्रत्याशी रतनपाल सिंह जीते
    • बाराबंकी से बीजेपी के अंगद कुमार सिंह की जीत
    • आगरा-फिरोजाबाद से BJP के विजय शिवहरे जीते
    • बलिया में बीजेपी के रविशंकर सिंह पप्पू की जीत
    • प्रयागराज में बीजेपी के डॉ केपी श्रीवास्तव की जीत
    • वाराणसी में निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह जीतीं।
    • मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीते
    • सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी पवन सिंह चौहान जीते
    • गाजीपुर से बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल जीते
    • मुरादाबाद से BJP प्रत्याशी सतपाल सैनी चुनाव जीते
    • आजमगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु जीते
    • गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी सीपी चंद चुनाव जीते
    • सुल्तानपुर से BJP प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह जीते
    • बस्ती से बीजेपी प्रत्याशी सुभाष यदुवंश चुनाव जीते
    • फर्रुखाबाद से बीजेपी प्रत्याशी प्रांशु दत्त चुनाव जीते
    • झांसी से बीजेपी प्रत्याशी रमा निरंजन चुनाव जीतीं
    • गोंडा से बीजेपी के अवधेश कुमार सिंह की जीत
    • प्रतापगढ़ से निर्दलीय अक्षय प्रताप सिंह की जीत
    • अयोध्या में BJP प्रत्याशी हरिओम पांडे चुनाव जीते
    • फतेहपुर से BJP प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान जीते
    • बरेली में बीजेपी प्रत्याशी महाराज सिंह चुनाव जीते।
  • 12:22 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है

    यूपी विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। विधान परिषद की 36 सीट में से बीजेपी ने 33 हासिल की है। 9 सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने लिए गए थे, 27 सीट पर वोट पड़े थे। आज आए नतीज़ों में बीजेपी ने 27 में से 24 जीत ली है वहीं समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल के अक्षय प्रताप सिंह, वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह और आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह जीते हैं। (लखनऊ से रुचि कुमार की रिपोर्ट)

  • 11:30 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेरठ-गाजियाबाद MLC सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज विजयी

    मेरठ-गाजियाबाद MLC सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज विजयी। भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने 3708 वोट पाकर जीत हासिल की जबकि गठबंधन प्रत्याशी सुनील रोहटा को 268 वोट मिले।

  • 11:21 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आजमगढ़: MLC चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने जीत दर्ज की

    आजमगढ़: MLC चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशु ने 2813 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी अरुणकांत यादव को हराया। विक्रांत सिंह रिशु को 4076 मत मिले, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कांत यादव को 1262 मत पाकर संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश यादव गुड्डू की जमानत जप्त, 356 मत मिले।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट पर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी CP चंद ने जीत दर्ज की

    गोरखपुर-महराजगंज एमएलसी सीट पर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी CP चंद ने जीत दर्ज की है। BJP के CP चंद ने 4839 वोट पाकर जीत दर्ज की। सपा प्रत्याशी रजनीश यादव को 407 मत मिले। वहीं 119 मत अवैध रहे और कुल 5365 मत पड़े थे।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बहराइच-श्रावस्ती एमएलसी चुनाव में भाजपा की डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत दर्ज की

    बहराइच-श्रावस्ती स्थानीय निकाय एमएलसी के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने अपने प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी अमर यादव को 3188 मतों से पराजित किया।डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी को 3419 मत प्राप्त हुए जबकि सपा प्रत्याशी अमर यादव को 231 मत मिले। 

  • 11:10 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लखनऊ-उन्नाव MLC सीट पर बीजेपी जीती

    लखनऊ-उन्नाव सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान की जीत हुई है। यहां समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन अपनी सीट नहीं बचा पाए। रामचंद्र प्रधान को यहां 92 फीसदी वोट मिले।

     

  • 11:09 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आगरा फिरोजाबाद MLC सीट पर बीजेपी के विजय शिवहरे की बड़ी जीत

    भाजपा के विजय शिवहरे 3266 वोट से सपा के दिलीप सिंह को हराकर आगरा फिरोजबाद एलएलसी चुनाव जीत गए हैं। सपा के डॉ दिलीप सिंह को 205 वोट प्राप्त हुए हैं। 

  • 11:08 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मेरठ में भी भाजपा की जीत

    मेरठ में भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने एमएलसी के चुनाव में जीत हासिल की है। धर्मेंद्र भारद्वाज को 3708 वोट मिले वहीं कैंसिल वोटों की संख्या 119 रही। जिले में कुल 4040 वोट पड़े थे।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जौनपुर से एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिह प्रिन्शू विजयी घोषित हुए

    जौनपुर से एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिह प्रिन्शू विजयी घोषित हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश सिंह प्रिंशु को 3130, सपा प्रत्याशी को 772 मत मिले हैं।

  • 11:02 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बाराबंकी MLC सीट पर बीजेपी की जीत

    बाराबंकी एमएलसी चुनाव के परिणाम जारी। अंतिम परिणाम में बीजेपी के अंगद कुमार सिंह 2272 वोट पाकर, सपा के राजेश कुमार सिंह को 527 मत, राम धीरज को 7 वोट मिले। वहीं 21 मत अवैध घोषित।

  • 10:59 AM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गाजीपुर MLC सीट पर बीजेपी के विशाल जीते

    गाजीपुर विधान परिषद सीट पर भाजपा प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल ने जीत दर्ज की। चंचल 2423 वोट पाकर विजयी हुए। सपा प्रत्याशी मदन यादव को 631 मत मिले। 43 मत अवैध घोषित हुए।