यूपी: लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश अक्सर अपने बेहतरीन काम के लिए सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने एक दिव्यांग महिला द्वारा कलेक्ट्रेट की नई लिफ्ट का उद्घाटन कराया है। उनके इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।
इस मौके पर डीएम ने कहा, 'कलेक्ट्रेट को आज एक बड़ी सौगात मिली है। यहां तमाम कामों के लिए हजारों लोग रोज आते हैं। ऐसे में इस लिफ्ट का फायदा उनको मिलेगा। खासतौर पर दिव्यांग भाई-बहनों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी।'
उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर जाने के लिए अब नागरिकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह लिफ्ट के माध्यम से अपने काम को पूरा कर सकते हैं।
अभिषेक प्रकाश ने मई में चलाई थी वृक्षारोपण की मुहिम
बता दें कि मई में अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की मुहिम चलाई थी। इस मुहिम के तहत लखनऊ में 36 लाख पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा था कि प्रत्येक अधिकारी और नागिरक अन्य लोगों को प्रेरित करें कि वह अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर एक-एक फलदार वृक्ष लगाए। यह वृक्ष सामुदायिक पार्क में लगाए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने गोमती नदी के दोनों किनारों पर एक से पांच किलोमीटर के दायरे में सघन वृक्षारोपण कराने की भी बात कही थी।
Latest Uttar Pradesh News