देवरिया: समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक और उनके बेटे समेत 4 लोगों के खिलाफ जमीन हड़पने और धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र के सपा के पूर्व विधायक गजाला लारी और उनके पुत्र मंजर लारी समेत चार लोगों के खिलाफ जमीन और वाहन हड़पने और जान माल की धमकी देने समेत अन्य मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद सलेमपुर कोतवाली में यह मामला दर्ज किया गया है। सलेमपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि अदालत के आदेश पर पुलिस ने पूर्व विधायक गजाला लारी और उनके बेटे मंजर लारी, अजय प्रताप सिंह और संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को सांसद-विधायक अदालत के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) ने सलेमपुर कोतवाली प्रभारी को इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था । आरोप है कि पूर्व विधायक गजाला लारी ने अपने वाहन चालक की भूमि, ट्रैक्टर ट्राली और मारुति कार हड़प ली और अपने सहयोगियों के साथ उसकी हत्या करने की धमकी दी।
Latest Uttar Pradesh News