UP election Asaduddin Owaisi ने India TV के Chunav Manch 2022 में कहा कि बीजेपी को 2014 और 2019 में 6—6 फीसदी वोट मिला। उनसे पूछा गया कि फिर ये कौनसे मुस्लिम हैं जो बीजेपी को वोट देते हैं। इस पर ओवैसी ने कहा कि स्टॉकहोम सिंड्रोम की वजह से मुस्लिम बीजेपी को वोट देते हैं। धर्म संसद के बाद और भी विश्वास बीजेपी से मुस्लिमों का हटा है। ओवैसी ने कहा कि 2014 और 2019 के बीच मुस्लिमों का वोट प्रतिशत नहीं बढ़ा। जबकि दूसरी जातियों का बढ़ गया। ओवैसी ने कहा कि यूपी में में ये दूसरी पार्टी के लोग सामाजिक न्याय की बात करते हैं लेकिन धोखा देते हैं। मुस्लिमों को यह बात समझना चाहिए कि अपनी स्वतंत्र लीडरशिप बनाओ, अपने नुमाइंदों को जिताकर सदन में भेजो। वैसे ओवैसी ने उन मुस्लिम लीडर्स पर भी कटाक्ष किया कि जो मुस्लिम जीतकर गए भी, वे भी सदन में गूंगे, अंधे बनकर बैठे हुए हैं। ओवैसी ने कहा कि बीजेपी और सपा के पास ऐसी वाशिंग मशीन है, कि जो उसमें जो क्रिमिनल प्रत्याशी चला जाता है वह बेदाग हो जाता है।
क्या है स्टॉकहोम सिंड्रोम!
स्टॉकहोम सिंड्रोम ऐसी स्थिति है जब किडनैप होने वाले को किडनैपर से प्यार हो जाता है। 23 अगस्त 1973 को एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद इंसानी दिमाग की इस सिचुएशन को स्टॉकहोम सिंड्रोम नाम दिया गया।
Latest Uttar Pradesh News