A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Corona Update: यूपी में कोरोना से हालात हुए खराब, 23 दिनों में 10 लोगों की मौत, जानें आंकड़े

UP Corona Update: यूपी में कोरोना से हालात हुए खराब, 23 दिनों में 10 लोगों की मौत, जानें आंकड़े

इस समय राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1742 हैं और सीतापुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। कोरोना के इन बढ़ते मामलों की वजह से यूपी में हालात चिंताजनक हो गए हैं।

UP Corona Update- India TV Hindi Image Source : PTI UP Corona Update

Highlights

  • शनिवार को यूपी में 24 घंटे में 264 नए कोरोना के केस
  • सबसे ज्यादा केस नोएडा से हैं, जहां 134 कोरोना के मामले
  • गाजियाबाद में 40, लखनऊ में 27, आगरा में 10, प्रयागराज में 9 और वाराणसी में 8 केस

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है। यहां शनिवार को ये जानकारी सामने आई कि 24 घंटे में 264 नए कोरोना के केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस नोएडा से हैं, जहां 134 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 40, लखनऊ में 27, आगरा में 10, प्रयागराज में 9 और वाराणसी में 8 केस सामने आए हैं। 

इस समय राज्य में कोरोना (Corona) के कुल एक्टिव केस 1742 हैं और सीतापुर में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। कोरोना के इन बढ़ते मामलों की वजह से यूपी में हालात चिंताजनक हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 16 अप्रैल से लेकर अब तक 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

16 अप्रैल को हरदोई में हुई थी मौत

सबसे पहले 16 अप्रैल को हरदोई में 1 मौत, फिर 17 अप्रैल को बागपत में 1 मौत, 18 अप्रैल को प्रयागराज में 1 मौत, 22 अप्रैल को फिर प्रयागराज में 1 मौत, 24 अप्रैल को बाराबंकी में 2 मौत, 26 अप्रैल को अमरोहा में 1 मौत, 28 अप्रैल को मेरठ में 1 मौत, 30 अप्रैल को चंदौली में 1 मौत, 6 मई को सीतापुर में 1 मौत हुई। 

वहीं अगर यूपी में वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में अब तक 31 करोड़ 75 लाख 34 हजार 508 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। लेकिन ये ध्यान रखना भी जरूरी है कि अभी राज्य में कोरोना की रफ्तार थमी नहीं है।

Latest Uttar Pradesh News