A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP Board Result: जेल में बंद कैदियों ने भी मारी बाजी, सलाखों के पीछे से 10वीं-12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन

UP Board Result: जेल में बंद कैदियों ने भी मारी बाजी, सलाखों के पीछे से 10वीं-12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में आम छात्रों के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जेलों के कैदियों का भी प्रदर्शन बढ़िया रहा।

Prisoners of various jails also passed 10th-12th examination in UP- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Prisoners of various jails also passed 10th-12th examination in UP

Highlights

  • यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं के नतीजे हुए घोषित
  • प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों ने भी पास की परीक्षा
  • 10वीं में 95 बंदी और 12वीं में 68 कैदी हुए पास

UP Board Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में आम छात्रों के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग जेलों के कैदियों का भी प्रदर्शन बढ़िया रहा। इन कैदियों की पढ़ाई में जेल की सलाखें भी रोड़ा नहीं बन सकीं। 

इन जेलों के कैदी 10वीं में हुए पास

10वीं की परीक्षा में फिरोजाबाद, बरेली, सहारनपुर, लखनऊ और वाराणसी की जेलों से शत प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। फिरोजाबाद जेल से 26 पुरुष बंदी और दो महिला बंदी इस परीक्षा में शामिल हुईं और सभी पास हुए। इसी तरह से गाजियाबाद जेल से कुल 33 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 31 बंदी परीक्षा में पास हुए। वहीं, सहारनपुर जेल से परीक्षा में शामिल सभी चार बंदी उत्तीर्ण हुए। बरेली जेल से 10 बंदी परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण हुए। लखनऊ जेल से परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी पास हुए। इसी तरह, वाराणसी जेल से परीक्षा में शामिल दोनों बंदी उत्तीर्ण हुए। 10वीं की परीक्षा में कुल 12 जेलों से 103 बंदी शामिल हुए थे जिसमें से 95 कैदी उत्तीर्ण हुए और पास होने वाले बंदियों का प्रतिशत 92.23 रहा।

12वीं में भी कैदियों का अच्छा प्रदर्शन 

साल 2022 में 12वीं की परीक्षा में 16 जेलों से कुल 96 कैदी शामिल हुए जिनमें से 68 कैदी परीक्षा में पास हुए। इस प्रकार उत्तीर्ण होने वाले बंदियों का प्रतिशत 70.83 रहा। 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक 25 बंदी गाजियाबाद जेल से रहे जिनमें से सभी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, फिरोजाबाद जेल से 11 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से 10 कैदी पास हुए। इसी प्रकार, लखनऊ जेल से कुल 13 बंदी परीक्षा में शामिल हुए जिनमें से सात बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, बरेली जेल से इस परीक्षा में शामिल 15 बंदियों में से 13 बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। 

यूपी बोर्ड में इस बार ये रहे टॉपर

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं में कानपुर के प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। अनुभव इंटर कॉलेज कानपुर के प्रिंस पटेल ने  97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है। उन्होंने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Latest Uttar Pradesh News