Twin Towers: 28 अगस्त 2022 को भारतीय इतिहास में दर्ज हो गया। इस दिन नोएडा के सेक्टर-93A में अवैध रूप से बने ट्विन टावर ब्लास्टिंग के द्वारा ढहा दिया गया। इसकी तैयारी पिछले कई हफ़्तों से की जा रही थी। जैसे-जैसे ब्लास्टिंग का दिन अर्थात 28 अगस्त नजदीक आ रहा था, वैसे-वैसे लोगों की धड़कन तेज होती जा रही थी। खासकर ट्विन टावर के आस-पास रहने वाले लोगों की।
प्रशासन ने आस-पास इलाका ब्लास्ट से कई घटों पहले ही खाली करा लिया था, लेकिन उन्हें नुकसान की आशंका लगी हुई थी। रविवार की दोपहर 2:30 बजे ट्विन टावर में ब्लास्ट किया गया और कुतुबमीनार से भी उंची पल भर में जमींदोज कर दी गईं। प्रशासन की तरफ से कहा गया कि ब्लास्ट से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट में सामने आया कि पास ही की एक बिल्डिंग के एक फ़्लैट में दरार आई है। ब्लास्टिंग के बाद एक गगनचुम्बी ईमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई। आइए तस्वीरों की मदद देखते हैं कि ब्लास्ट के बाद जहां कभी 32 और 30 मंजिला ईमारत थी अब वहां की हालात कैसी है-
पहले कुछ ऐसा दिखता था ट्विन टावर
Image Source : ptiTwin Towers
ब्लास्ट के समय ट्विन टावर
Image Source : social mediaTwin Towers
नुकसान से बचने के लिए आस-पास की बिल्डिगों को ऐसे किया गया था कवर
Image Source : social mediaTwin Towers
आस-पास बिल्डिगों को ऐसे ढका गया था
Image Source : ptiTwin Towers
ट्विन टावर में ब्लास्ट देखने के लिए आस-पास के लोग अपने घरों की छत पर आ गए थे
Image Source : social mediaTwin Towers
ब्लास्ट के तुरंत बाद ट्विन टावर का मलबा
Image Source : ptiTwin Towers
ट्विन टावर के मलबे को देखते लोग
Image Source : social mediaTwin Towers
ब्लास्ट के बाद प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव का किया गया
Image Source : ptiTwin Towers
पानी के छिड़काव के लिए स्मॉग मशीन का किया गया इस्तेमाल
Image Source : social mediaTwin Towers
सफल ब्लास्ट के बाद खुशी जताते कर्मचारी
Image Source : ptiTwin Towers
Image Source : ptiTwin Towers
ब्लास्ट के बाद चारों तरफ था धुएं का गुबार
Image Source : ptiTwin Towers
Image Source : ptiTwin Towers
ब्लास्ट से पहले चाक-चौबंद कर दी गई थी सुरक्षा
Image Source : ptiTwin Towers
किसी अनहोनी से निबटने के लिए तैयार थी अग्निशामक सेवा
Image Source : ptiTwin Towers
ब्लास्टिंग के बाद शुरू कर दिया गया था क्लीनिंग का काम
Image Source : ptiTwin Towers
Image Source : ptiTwin Towers
ब्लास्ट के बाद पेड़ों पर किया गया पानी का छिड़काव
Image Source : ptiTwin Towers
Latest Uttar Pradesh News