Twin Towers Demolition: उत्तर प्रदेश के आगरा के रियाज और उनकी पत्नी अपने पांच वर्षीय पोते की ट्विन टावर को गिरते देखने की इच्छा पूरी करने के लिए लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय कर नोएडा पहुंचे। उनके पोते ने फेसबुक पर ध्वस्तीकरण संबंधी एक वीडियो देखने के बाद अदालत के आदेश पर नोएडा में गिराए जाने वाले ट्विन टावर का दृश्य देखने की जिद की, जिसके बाद परिवार आगरा से नोएडा आया।
आम लोगों के लिए इलाके में प्रवेश पर लगी रोक के बावजूद रियाज और उनके परिवार की तरह कई अन्य लोग भी दूरदराज क्षेत्रों से इमारत के गिरने की कार्रवाई देखने नोएडा पहुंचे थे। रियाज और उनका परिवार रविवार सुबह आगरा से नोएडा के लिए निकला था, लेकिन शहर में प्रवेश करने के बाद पुलिस ने उन्हें ट्विन टावर के पास के क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया, क्योंकि वहां आम लोगों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी।
'हम उसकी सभी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं'
49 वर्षीय रियाज ने कहा, "हम अकरम (पोते) को ना नहीं कह सकते। वह हमारे घर में सबसे छोटा और सबका लाडला है। हम उसकी सभी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि वे अपने सबसे छोटे बेटे के पास ठहरेंगे, जो दिल्ली में काम करता है। पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दिए जाने के बाद परिवार ने कहा कि वे कुछ देर बाद वापस आएंगे। रियाज की पत्नी रुखसाना ने कहा, "शायद बाद में आने दें। थोड़ी देर बाद फिर आएंगे।"
Image Source : ANITwin Towers Demolition
परिवार को बिना बताए मैनपुरी से नोएडा पहुंचे अक्षय
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी 18 वर्षीय अक्षय मिश्रा अपने परिवार को बिना बताए नोएडा पहुंचे, क्योंकि वह ट्विन टावर को गिरते देखना चाहते थे। वह बस से चार घंटे का सफर तय करने के बाद नोएडा में सीधे उस स्थान पर पहुंचे, जहां टावर ध्वस्त किए जाने थे।
गौरतलब है कि नोएडा के सेक्टर 93A स्थित ट्विन टावर को आज रविवार को गिरा दिया गया। टावरों को गिराने में कुछ सेकेंड का वक्त लगा। सुपरटेक ट्विन टावर्स दोपहर 2:30 बजे धवस्त हुए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन टावर को 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल करके गिराया गया। इस धमाके के बाद पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया। महज 9 सेकेंड के अंदर ही ये टावर ढह गए।
Latest Uttar Pradesh News