लखनऊ के सायरपुर थाना क्षेत्र के नाहरपुर में रविवार को एक कार के नाले में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। खबर के मुताबिक, वाहन तेज गति से चल रहा था जब वह फिसल कर नाले में गिर गया। मृतकों की पहचान संदीप यादव, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश यादव के रूप में हुई है। अस्पताल में भर्ती ड्राइवर का नाम सत्यम यादव है। कार को रिटायर्ड जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव ने एक नीलामी में खरीदा था।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के थेनी जिले के कुमुली पर्वतीय क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक कार 40 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हुई और एक नौ साल का बच्चा घायल हुआ।
दरअसल अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले अयप्पा के 10 भक्त दर्शन के बाद घर जा रहे थे। तभी उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। केवी मुरलीधरन, जिला कलेक्टर, थेनी ने कहा, '8 लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया। वे कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब थे, तभी कार गहरे गड्ढे में जा गिरी।'
Latest Uttar Pradesh News