A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा के Supertech Twin Tower में आज होगा ट्रायल ब्लास्ट, लोगों को घरों में रहने की हिदायत

नोएडा के Supertech Twin Tower में आज होगा ट्रायल ब्लास्ट, लोगों को घरों में रहने की हिदायत

टावर को ढहाने का जिम्मा संभाल रही एडीफाइस एजेंसी के परियोजना प्रमुख मयूर मेहता ने बताया कि पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट होगा और दोपहर दो बजे से पहले ही संबंधित पिलर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

Supertech Twin Tower- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Supertech Twin Tower

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-93-ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट में बने ट्विन टावर को पूरी तरह से ढहाने से पहले रविवार को एक टेस्ट ब्लास्ट किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टेस्ट ब्लास्ट दोपहर करीब ढाई बजे होगा और इसके चलते टावर के सामने की दो सड़कें बंद रहेंगी।

अधिकारियों के मुताबिक, एमराल्ड कोर्ट परिसर में टावर संख्या 16 ‘सियान’ व टावर संख्या 17 ‘एपेक्स’ मौजूद हैं और ‘एपेक्स’ टावर में ही टेस्ट ब्लास्ट होना है। टावर को ढहाने का जिम्मा संभाल रही एडीफाइस एजेंसी के परियोजना प्रमुख मयूर मेहता ने बताया कि पांच पिलर में टेस्ट ब्लास्ट होगा और दोपहर दो बजे से पहले ही संबंधित पिलर में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट की यह प्रक्रिया सवा दो से पौने तीन बजे के बीच होगी और इस दौरान पटाखे जैसी आवाज आएगी।

मेहता के अनुसार, टेस्ट ब्लास्ट के दौरान एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के सामने वाली सड़क पर यातायात बंद रहेगा। साथ ही लोगों को एक घंटे तक अपने फ्लैट में ही रहना पड़ेगा। यहां तक कि उनके बालकनी में आने पर भी रोक रहेगी।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest Uttar Pradesh News