A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सपा ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, भाजपा ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला?

सपा ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, भाजपा ने किया पलटवार, जानें क्या है मामला?

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट किया, ''झूठे वादे करने में योगी सरकार नंबर एक। चुनाव के समय उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने मुफ्त में सिलेंडर नहीं दिया।''

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी- India TV Hindi Image Source : PTI सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने झूठ बोलने का आरोप लगाया है। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रविवार को ट्वीट किया, ''झूठे वादे करने में योगी सरकार नंबर एक। चुनाव के समय उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को होली और दीपावली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने मुफ्त में सिलेंडर नहीं दिया।'' साथ ही सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा से बड़ा झूठा और धोखेबाज कोई नहीं है। सपा ने ट्वीट में कानपुर देहात का एक वीडियो साझा किया है जिसमें उज्जवला योजना के लाभार्थी यह कहते सुने जा रहे हैं कि उन्‍हें होली और दीपावली पर मुफ्त गैस सिलेंडर नहीं मिला और वह लोग घर में चूल्हे पर खाना पका रहे हैं। 

भाजपा ने किया पलटवार

सपा के इस आरोप के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा, ''योगी सरकार गांव-गरीब-किसान के लिए काम कर रही है और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया गया है।'' उन्‍होंने कहा, ''जनता से किए गए वादों को पूरा करने में देश में नम्बर एक पर है उत्तर प्रदेश सरकार।''

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

शुक्‍ला ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि झूठ बोलने के मामले में अखिलेश यादव के आदर्श अरविन्द केजरीवाल बन गये हैं। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया, ''वादों को पूरा करने के मामले में प्रदेश सरकार का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है, सरकार दोबारा पांच साल के लिए बनी है और धीरे-धीरे सभी वादे पूरे होंगे।'' 

Latest Uttar Pradesh News