लखनऊ: पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और जसवंत नगर विधानसभा से विधायक शिवपाल यादव ने एक बार फिर ऐसा कदम उठाया है, जो समाजवादी पार्टी के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। शिवपाल यादव ने ट्विटर पर आज पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को फॉलो करना शुरू किया है। इससे पहले तक वह पीएम मोदी और सीएम योगी को फॉलो नहीं करते थे।
शिवपाल का ये कदम सियासी गलियारों में इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि बीते कुछ समय से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं। हालही में शिवपाल यादव ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी और फिर लखनऊ लौटकर सीएम योगी और योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव से मुलाकात की थी।
शिवपाल का बीजेपी नेताओं से अचानक मेलजोल बढ़ाना इसलिए भी चर्चा में बना हुआ है क्योंकि बीते दिनों सपा कार्यालय में सपा अध्यक्ष ने जो बैठक बुलाई थी, उसमें शिवपाल शामिल नहीं हुए थे। राजनीतिक विश्लेषकों के बीच में एक चर्चा ये भी है कि अगर शिवपाल बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें बीजेपी की ओर से राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि अभी इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती क्योंकि शिवपाल ने स्पष्ट रूप से कोई बयान नहीं दिया है।
बता दें कि इसी साल जुलाई में राज्सभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं। जिसमें बीजेपी ज्यादा संख्या में सीटें जीतने वाली पार्टी बन सकती है। ऐसे में शिवपाल का बीजेपी से लगाव इस राजनीतिक समीकरण की ओर इशारा करता है कि चाचा शिवपाल से भतीजे अखिलेश को नुकसान पहुंच सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात की भी चर्चा है कि अगर शिवपाल राज्यसभा जाते हैं तो वह अपनी जसवंतनगर सीट से अपने बेटे आदित्य यादव को चुनाव में उतार सकते हैं।
Latest Uttar Pradesh News