लखनऊ: श्रीरामचरितमानस को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ताजा मामला ये है कि अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने उनको लेकर बड़ा ऐलान किया है। राजू दास ने कहा है कि जो भी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा, उसे वह 21 लाख रुपए का इनाम देंगे। राजू दास ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए ये ऐलान किया है।
राजू दास ने ट्वीट कर कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हाथी चले बाजार और कुत्ते भौंके हजार। साधु संतों और ब्राह्मणों को उसने कुत्ता कह दिया। इसके नाते हम अपील करते हैं और उनके ऊपर 21 लाख रुपए का इनाम घोषित करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य का जो भी सिर तन से जुदा करेगा, उसको हम 21 लाख रुपए का इनाम देंगे। इसके साथ-साथ हम सरकार से मांग करते हैं कि यूपी में जिसने रामचरितमानस की प्रति जलाई है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे, नहीं तो हिंदू जनमानस खुद उनके ऊपर कार्रवाई करेगा।'
राजू दास ने अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
राजू दास ने ये भी कहा, 'अभी तक अखिलेश यादव कह रहे थे कि वह किसी धर्म का अपमान नहीं करते लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य के जहरीले बोल के बावजूद उनका प्रमोशन किया गया। आपने स्वामी मौर्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और उन्हें महासचिव बना दिया। इस वजह से साधु संतों के बीच रोष है।'
ये भी पढ़ें-
'किसने कहा रामचरितमानस धार्मिक ग्रंथ है? तुलसीदास ने तो नहीं कहा', जानिए सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और क्या बोले
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का इलाज के दौरान निधन, ASI गोपाल दास ने सर्विस रिवॉल्वर से मारी थी गोली
Latest Uttar Pradesh News