PUBG Killer: लखनऊ में पबजी खेलने से मना करने पर बेटे द्वारा मां की हत्या करने वाली खबर ने पूरे देश में दहशत फैला दी है। आरोपी बेटे से लगातार पूछताछ चल रही है। पूछताछ के बाद बाल कल्याण समिति (CWC) का मानना है कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा किरदार भी शामिल है, जो बच्चों का बेहद करीबी है। CWC के सामने बच्चे ने कहा कि- ''मैं PUBG नहीं खेतला। क्रिकेट, फुटबॉल और चेस ही मेरा फेवरेट गेम हैं। ड्राइंग और आर्ट क्राफ्ट भी अच्छा बनाता हूं। पबजी की कहानी तो पुलिस ने बनाई है।''
मैं नेता बनना चाहता हूं: आरोपी
बच्चे से ये पूछने पर कि जिंदगी में क्या बनना चाहते हो? उसने कहा कि- 'नेता बनूंगा, इसलिए बढ़ाई से ज्यादा खेलखूद में दिलचस्पी रखता हूं। राजनीति में जाने का यही आसान रास्ता है।' जब पूछा गया कि नेता बनने के लिए पैसा कहां से पाओगे? तो उसने कहा कि- 'इसीलिए तो क्रिकेट खेलता हूं। क्रिकेट में करियर बन गया तो पैसा ही पैसा है। क्रिकेटर को राजनीति में आसानी से एंट्री भी मिल जाती है।'
घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं: पुलिस
पुलिस ने भी माना है कि इस घटना के पीछे केवल PUBG ही कारण नहीं है। मृतका साधना, आरोपी बेटे और उसके पिता की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। घटना के और भी पहलुओं की जांच चल रही है। CWC की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य इंसान के लिए लाश के साथ तीन दिन तक रहना आसान नहीं है। 16 साल का लड़का हिम्मत बनाता भी तो 10 साल की बच्ची किसी भी हालत में इस हालात का सामना नहीं कर पाती। इस बात की पूरी संभावना है कि उस वक्त कोई तीसरा शख्स भी मौजूद था, जिस पर बच्चे भरोसा करते हैं।
Latest Uttar Pradesh News