PM Modi Kashi Visit: पीएम मोदी ने गंगा आरती में हिस्सा लिया, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में देश को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का।
Highlights
- काशी के घर-घर बांटने के लिए तैयार हैं लाखों लड्डू
- शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री मोदी
- कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल
वाराणसी: आज काशी में आस्था के आकाश के नीचे धर्म का संसद लगा है। यहां आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का विधि विधान के साथ लोकार्पण किया। वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी की बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की थी। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। पीएम ललिता घाट से खुद जल लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक बने कॉरिडोर चल कर पहुंचे और जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। काशी विश्वनाथ धाम का पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।
Live updates : Kashi Vishwanath Corridor LIVE Updates
- December 13, 2021 7:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
वाराणसी में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर लेजर शो देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वाराणसी में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
- December 13, 2021 7:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया।
- December 13, 2021 6:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
VIDEO: वाराणसी में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है
उत्तर प्रदेश: वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वाराणसी में आज शिव दीपोत्सव मनाया जा रहा है।
- December 13, 2021 6:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
पीएम मोदी काशी में गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं
पीएम मोदी काशी में गंगा आरती में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इस समय प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार हैं और उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी मौजूद हैं।
- December 13, 2021 6:14 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।
- December 13, 2021 5:25 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में हिस्सा लेंगे, इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।
- December 13, 2021 5:23 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
आज वाराणसी में शिव दीपावली मनाई जाएगी
उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के उपलक्ष्य में आज वाराणसी में शिव दीपावली मनाई जाएगी। एक व्यक्ति ने बताया, "लगभग 84 घाटों पर इसका आयोजन किया जा रहा है, पूरी काशी जगमग होगी।"
- December 13, 2021 4:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलकनंदा क्रूज़ से रविदास घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के रविदास घाट पर संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
- December 13, 2021 3:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललिता घाट से रविदास घाट जा रहे हैं
उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद अलकनंदा क्रूज़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ललिता घाट से रविदास घाट जा रहे हैं।
- December 13, 2021 3:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
अलकनंदा क्रूज़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने के बाद अलकनंदा क्रूज़ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- December 13, 2021 3:47 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के घाटों के निरीक्षण किया
अलकनंदा क्रूज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के घाटों के निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
- December 13, 2021 3:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले कारीगरों के साथ किया लंच
वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर का लोकार्पण करने के बाद उन मजदूरों के साथ भोजन किया जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया है। कॉरिडोर को दिन-रात एक कर मूर्त रूप देने वाले लगभग 2500 मजदूरों के साथ पीएम के भोजन की व्यवस्था की गई थी।
- December 13, 2021 3:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया
वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया।
- December 13, 2021 2:54 PM (IST) Posted by Khushbu
पीएम मोदी ने किया तीन संकल्प उद्घोष
पीएम मोदी ने कहा- आज मैं आप सभी लोगों से तीन चीजें मांग रहा हूं। स्वच्छता, सृजनता और आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए निरंतर प्रयास का संकल्प सभी लोग करें। उन्होंने इस दौरान साधु-संतों का आभार जताया
- December 13, 2021 2:10 PM (IST) Posted by Khushbu
'काशी में सिर्फ बाबा विश्वनाथ की सरकार'
काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है। काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है। जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?- पीएम मोदी
- December 13, 2021 2:09 PM (IST) Posted by Khushbu
मंदिर परिसर में आ सकते हैं 50 से 75 हजार श्रद्धालु- पीएम
आज भगवान शिव का प्रिय दिन सोमवार है। आज विक्रम संवत 2078 मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, एक नया इतिहास रच रही है। हमारा सौभाग्य है कि हम इस तिथि के साक्षी बन रहे हैं। पहले यहाँ जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है। अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं। यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम- पीएम मोदी
- December 13, 2021 2:05 PM (IST) Posted by Khushbu
'हमारी आध्यात्मिक आत्मा का प्रतीक है विश्वनाथ धाम'
विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है। ये प्रतीक है हमारे भारत की सनातन संस्कृति का। ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का। ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परंपराओं का, भारत की ऊर्जा का गतिशीलता का। आप यहाँ जब आएंगे तो केवल आस्था के दर्शन नहीं करेंगे। आपको यहाँ अपने अतीत के गौरव का अहसास भी होगा। कैसे प्राचीनता और नवीनता एक साथ सजीव हो रही हैं, कैसे पुरातन की प्रेरणाएं भविष्य को दिशा दे रही हैं, इसके साक्षात दर्शन विश्वनाथ धाम परिसर में हम कर रहे- पीएम मोदी
- December 13, 2021 2:01 PM (IST) Posted by Khushbu
'काशी में प्रवेश करते ही सारे बंधनों से हो जाते हैं मुक्त'
हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहाँ आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है- पीएम मोदी
- December 13, 2021 1:59 PM (IST) Posted by Khushbu
मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं- पीएम
अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ। काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं- पीएम मोदी
- December 13, 2021 1:57 PM (IST) Posted by Khushbu
प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरू
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण करने पहुंचे पीएम मोदी सभा को संबोधित कर कर रहे हैं। यहां पर उपस्थित लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाया। इस दौरान पीएम ने भोजपुरी में भी भाषण दिया।
- December 13, 2021 1:52 PM (IST) Posted by Khushbu
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विधि विधान से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा- बाबा के चरणों में शीश झुकाता हूं, भैरव बाबा से देश के लिए आशीर्वाद लेकर आया हूं।
- December 13, 2021 1:39 PM (IST) Posted by Khushbu
'यह हजारों वर्षों की तपस्या का सार्थक होना है'
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह हजारों वर्षों की तपस्या का सार्थक होना है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग पीएम मोदी के आभारी हैं।
- December 13, 2021 1:31 PM (IST) Posted by Khushbu
थोड़ी देर में काशी कॉरिडोर का लोकार्पण
थोड़ी देर में पीएम मोदी काशी कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। इससे पहले कॉरिडोर बनाने वाले लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कर्मचारियों पर फूलों की बारिश भी की।
- December 13, 2021 1:24 PM (IST) Posted by Khushbu
गर्भगृह का होगा लोकार्पण
पीएम मोदी बाबा दरबार में पूजा कर बाहर निकले हैं। वह गर्भगृह से अनुष्ठान कर बाहर निकल गए हैं और अब लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण होना है।
- December 13, 2021 1:20 PM (IST) Posted by Khushbu
'सभी काम बाबा के आशीर्वाद से हो रहे हैं'
काशी विश्वनाथ की पूजा के बाद पीएम मोदी ने कहा- सभी काम बाबा के आशीर्वाद से हो रहे हैं। सब कुछ महादेव करते हैं।
- December 13, 2021 12:59 PM (IST) Posted by Khushbu
काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे हैं पीएम
पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने ललिता घाट से लाए गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक किया। इसके बाद वह लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- December 13, 2021 12:48 PM (IST) Posted by Khushbu
काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी गंगाजल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। पीएम गंगाजल से बाबा विश्नवाथ का जलाभिषेक करेंगे। यहां पर पीएम मोदी गर्भगृह में जाकर बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वह लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- December 13, 2021 12:18 PM (IST) Posted by Khushbu
ललिता घाट पर पीएम ने गंगा में लगाई डुबकी
पीएम मोदी ने ललिता घाट पर गंगा में डुबकी लगाकर स्नान किया। यहां से पीएम जल लेकर बाबा दरबार में पहुंचेंगे फिर पूजा अर्चना कर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
- December 13, 2021 11:54 AM (IST) Posted by Khushbu
'काशी पहुंचकर अभिभूत हूं'
वाराणसी पहुंचकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि काशी पहुँचकर अभिभूत हूँ। कुछ देर बाद ही हम सभी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के लोकार्पण के साक्षी बनेंगे।
- December 13, 2021 11:53 AM (IST) Posted by Khushbu
ललिता घाट से जल लेकर काशी विश्वनाथ जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट से क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट पहुंचे। यहां से जल लेकर वह काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
- December 13, 2021 11:33 AM (IST) Posted by Khushbu
खिड़किया घाट पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी खिड़किया घाट पहुंचे हैं, प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं।
- December 13, 2021 11:21 AM (IST) Posted by Khushbu
पीएम ने काल भैरव मंदिर में की आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने आरती भी की।
- December 13, 2021 10:53 AM (IST) Posted by Khushbu
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।
- December 13, 2021 9:38 AM (IST) Posted by Khushbu
दुल्हन की तरह सजकर तैयार है कॉरिडोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर सजकर तैयार हो गया है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।
- December 13, 2021 6:52 AM (IST) Posted by Khushbu
विधि विधान के साथ होगा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
सुबह 10.10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन और स्वागत होगा। 12.00 बजे से 12.10 बजे तक काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। 1.25 से 2.25 तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम करेंगे।
- December 13, 2021 6:50 AM (IST) Posted by Khushbu
कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी होंगे शामिल
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर उद्घाटन कार्यक्रम में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे। पीएम के लोकार्पण के समय अमित शाह सोमनाथ में, बाकी ज्योतिर्लिंगों में भी केंद्रीय मंत्री और सीएम रहेंगे मौजूद रहेंगे। 12 ज्योतिर्लिंग और 51 सिद्धपीठों के पुजारी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- December 13, 2021 6:49 AM (IST) Posted by Khushbu
फूलों की खुशबू से महक रहा काशी कॉरिडोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी पहुंचने से पहले पूरा कॉरिडोर फूलों की खुशबू से महक रहा है। विश्वनाथ कॉरिडोर में करीब एक लाख गेंदे के फूल लगाए गए हैं।