PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तूफान ‘इयान’ के कहर से अमेरिका में हुए जान व माल के नुकसान पर रविवार को शोक जताया और राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति संवेदना व्यक्त की। तूफान ‘इयान’ ने फ्लोरिडा और दक्षिण कैरोलिना में कहर बरपाया है। अभी तक इससे करीब 47 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तूफान इयान से जनजीवन की हानि और तबाही के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करता हूं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं अमेरिका के लोगों के साथ हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है कि फलोरिडा के इतिहास में आया यह सबसे खतरनाक तूफ़ान हो सकता है।
तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हुई
बता दें, इयान तुफान बुधवार को अमेरिका के फ्लोरिडा तट से टकराया। तूफान की वजह से फ्लोरिडा में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश हुई। बताया जा रहा है कि यह तूफान अमेरिका में दर्ज किए गए सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि तूफान की चपेट में एक पत्रकार आ गए। इस तूफान की वजह से काफी तबाही मची है।
बिजली के कई ट्रांसफॉर्मर उड़ गए
इस तूफान को चौथी श्रेणी का तूफान बताया जा रहा है, जिसकी रफ्तार 241 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। तूफान की वजह से फोलरिडा में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बिजली के कई ट्रांसफॉर्मर उड़ गए।
Latest Uttar Pradesh News