A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश UP TET Exam के Question Paper Leak मामले में शामली से एक आरोपी गिरफ्तार

UP TET Exam के Question Paper Leak मामले में शामली से एक आरोपी गिरफ्तार

एसटीएफ मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार शनिवार की रात शामली के कोतवाली थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के पास टिकैत चौराहे से अजय उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में शामली जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। 

एसटीएफ मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार शनिवार की रात शामली के कोतवाली थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के पास टिकैत चौराहे से अजय उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बबलू ने संक्षिप्त पूछताछ में बताया कि 28 नवंबर 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश-टीईटी की परीक्षा की प्रथम पाली का पेपर उसके साथी मोनू ने किसी से लाखों रुपये में खरीदा था।

मोनू ने उससे परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर प्रति पेपर 50-50 हजार रुपये में बात तय करने की बात कही थी। इस पर बबलू ने 50-50 हजार रुपये लेकर 14-15 छात्रों को मोनू के पास भेजा था। 28 नवंबर, 2021 को परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले परीक्षा का एक प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश-टीईटी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस सिलसिले में अब तक 27 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Latest Uttar Pradesh News