उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले में शामली जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने रविवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
एसटीएफ मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार शनिवार की रात शामली के कोतवाली थाना क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक के पास टिकैत चौराहे से अजय उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अजय उर्फ बबलू ने संक्षिप्त पूछताछ में बताया कि 28 नवंबर 2021 को होने वाली उत्तर प्रदेश-टीईटी की परीक्षा की प्रथम पाली का पेपर उसके साथी मोनू ने किसी से लाखों रुपये में खरीदा था।
मोनू ने उससे परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से संपर्क कर प्रति पेपर 50-50 हजार रुपये में बात तय करने की बात कही थी। इस पर बबलू ने 50-50 हजार रुपये लेकर 14-15 छात्रों को मोनू के पास भेजा था। 28 नवंबर, 2021 को परीक्षा शुरू होने से कुछ समय पहले परीक्षा का एक प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश-टीईटी की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इस सिलसिले में अब तक 27 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Latest Uttar Pradesh News