A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Noida News: OYO रूम में कपल का हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने के मामले में 2 गिरफ्तार, जांच शुरू

Noida News: OYO रूम में कपल का हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने के मामले में 2 गिरफ्तार, जांच शुरू

Noida News: यूपी के नोएडा में हिडेन कैमरे से कपल का प्राइवेट वीडियो बनाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। OYO ने इस मामले में इंटरनल इंवेस्टीगेशन भी शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले में होटल के कर्मचारियों के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है।

Noida News- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Noida News

Highlights

  • कपल का हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने का आरोप
  • नोएडा पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया
  • OYO ने इंटरनल इंवेस्टीगेशन भी शुरू कर दी

Noida News: यूपी के नोएडा में OYO रूम में कपल का हिडेन कैमरे से वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में OYO ने इंटरनल इंवेस्टीगेशन भी शुरू कर दी है। बता दें कि ये दोनों आरोपी बीते महीने फेज-तीन थाना क्षेत्र में स्थित होटल के एक कमरे में ठहरे थे। कमरे से चेक आउट करने से पहले उन्होंने वहां हिडेन कैमरा लगा दिया था। अधिकारियों ने बताया कि एक हफ्ते के बाद आरोपियों ने फिर से यही कमरा बुक किया और कैमरा निकाल कर ले गए। उन्होंने बताया कि कैमरे के जरिए उन्होंने एक कपल के प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड किया।

मध्य नोएडा के एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कपल से पैसे मांगे और ऐसा न करने पर उनकी वीडियो ऑनलाइन जारी करने की धमकी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी विष्णु सिंह और अब्दुल वहाब को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि घटना को लेकर होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। घटना में अबतक होटल से कर्मचारियों की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। 

होटल और उसके कर्मचारी अभी तक इस घटना में शामिल नहीं पाए गए 

एडीसीपी ने बताया, 'होटल और उसके कर्मचारी अभी तक इस घटना में शामिल नहीं पाए गए हैं। आरोपी पहले भी होटल में रुक चुके थे और पुलिस हाल के दिनों में वहां रुके लोगों से संपर्क कर रही है, जिससे मामले की पुष्टि की जा सके कि क्या किसी और के पास भी पैसों के लिए कॉल आई है या नहीं।' 

इस बीच, ‘ओयो’ की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन कंपनी से जुड़े लोगों ने कहा कि वे मामले की आंतरिक जांच कर रहे हैं।

Latest Uttar Pradesh News