A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Mulayam Singh Asthi Visarjan: हरिद्वार के बाद प्रयागराज में विसर्जित हुईं मुलायम की अस्थियां, हर कदम साथ रहा पूरा यादव परिवार, देखें तस्वीरें

Mulayam Singh Asthi Visarjan: हरिद्वार के बाद प्रयागराज में विसर्जित हुईं मुलायम की अस्थियां, हर कदम साथ रहा पूरा यादव परिवार, देखें तस्वीरें

Mulayam Singh Asthi Visarjan: मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव को शिवपाल यादव ने संबल दिया। अलग-अलग राजनीतिक राह पर चलने वाले चाचा-भतीजा (शिवपाल यादव और अखिलेश यादव) दुख के इस मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए।

Akhilesh Yadav with Shivpal Yadav - India TV Hindi Image Source : TWITTER Akhilesh Yadav with Shivpal Yadav

Highlights

  • प्रयागराज के संगम में विलीन हो गई नेताजी की अस्थियां
  • अखिलेश यादव ने विधि-विधान के साथ किया अस्थि विसर्जन
  • एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आए शिवपाल-अखिलेश

Mulayam Singh Asthi Visarjan: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रयागराज के संगम में अपने पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन किया। अखिलेश यादव के साथ उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव और भाई प्रतीक यादव भी अस्थि विसर्जन के दौरान संगम तट पर मौजूद थे। संगम तट पर प्रतीक यादव ने संवाददाताओं से कहा, “पूरा देश उनके पिता दिवंगत मुलायम सिंह यादव को याद कर रहा है। नेता जी की सियासी विरासत बहुत बड़ी है जिसे अखिलेश भैया आगे बढ़ा रहे हैं। नेता जी ने पिता के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है..बहुत कुछ दिया है। उनकी शिक्षा हमेशा हमारे साथ रहेगी।”

Image Source : twitterAkhilesh Yadav

हर कदम पर साथ रहे शिवपाल-अखिलेश
अखिलेश और शिवपाल के बीच रिश्ते सुधरने के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया। दुख के इस मौके पर अलग-अलग राजनीतिक राह पर चलने वाले चाचा-भतीजा (शिवपाल सिंह यादव-अखिलेश यादव) एक दूसरे के साथ खड़े नजर आए। मुलायम के निधन के बाद अखिलेश यादव को शिवपाल ने संबल दिया।

Image Source : twitterAkhilesh Yadav with Shivpal Yadav

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि आज संगम में अस्थि विसर्जन के दौरान अखिलेश यादव, उनके बेटे अर्जुन और बेटी अदिति, चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव, रामगोपाल के बेटे और फिरोजाबाद से सांसद अक्षय प्रताप और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप मौजूद थे। संगम पर इस दौरान अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मौजूद नहीं थीं। हालांकि, सोमवार को हरिद्वार में गंगा में अस्थि विसर्जन के दौरान डिंपल अपने पति अखिलेश यादव के साथ मौजूद थीं।

Image Source : twitterAkhilesh Yadav with Shivpal Yadav

हरिद्वार में हुआ था नेताजी का अस्थि विसर्जन
इससे पहले मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया गया। अखिलेश यादव ने हरिद्वार के 'नमामि गंगे घाट' पर नेताजी की अस्थियों का विसर्जन किया। अखिलेश और चाचा शिवपाल सिंह यादव समेत परिवार के अन्‍य सदस्‍य सैफई से हरिद्वार पहुंचे थे।

Image Source : twitterAkhilesh Yadav

हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के बाद मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव ने बताया था कि नेताजी उनके पिता के समान थे. मुलायम सिंह की आखिरी इच्छा थी उनके अंतिम समय में पूरा परिवार एक साथ रहे। उनकी यही इच्छा पूरी करने के लिए शिवपाल यादव सहित मुलायम सिंह के सभी भाई-भतीजे साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का गत 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। अगले दिन सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Latest Uttar Pradesh News