Mathura: लालू प्रसाद के बेटे और RJD नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि मथुरा पुलिस ने उनको गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोक दिया है। तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव के स्वस्थ होने की प्रार्थना करने यहां आए थे। उन्होंने कहा, ''मथुरा पुलिस ने मुझे मेरी गाड़ी से गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोक दिया है, जबकि पुलिस और मजिस्ट्रेट का परिवार गाड़ी में परिक्रमा कर रहा है। मैं यहां अपने पिता (लालू यादव) के स्वस्थ होने की प्रार्थना करने आया था लेकिन मुझे रोक दिया गया।''
'महापाप की कीमत चुकानी होगी'
एक दिन पहले तेज प्रताप ने दिल्ली (AIIMS) एम्स पर लालू यादव को गीता पाठ करने से रोकने का आरोप लगाया था। तेज प्रताप ने ट्वीट में लिखा, '' पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना और सुनना काफी पसंद है। गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।''
एम्स में भर्ती हैं लालू यादव
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स (AIIMS)में भर्ती हैं। रविवार को लालू प्रसाद क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU)से कमरे में शिफ्ट हुए। लालू यादव राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके दाएं कंधे में फ्रैक्चर हो गया था और कमर में भी चोट आई थी। जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना के पारस अस्पताल जाकर लालू के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। वहीं डॉक्टरों ने उनके मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया था।
Latest Uttar Pradesh News