Mathura: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर बनाम शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज सुनवाई हुई है। इस सुनवाई में नई तारीख मिली है। अब इस मामले में 31 मई को सुनवाई होगी। बता दें कि लखनऊ से आए कानून के छात्र-छात्राओं द्वारा दाखिल किए गए मुकदमे में ये सुनवाई हुई। ये याचिका सीपीसी की धारा 92 के तहत दाखिल की गई है।
बता दें कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Shri Krishna Janmasthan Mandir) और शाही ईदगाह (Shahi Idgah Masjid) प्रकरण में विधि (कानून) की सात छात्राओं सहित दिल्ली-लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने जिला जज की अदालत में 13.37 एकड़ जमीन पर दावा किया है। सभी ने इस जमीन से ईदगाह मस्जिद को हटाने की मांग अदालत से की है।
मथुरा की अदालत में एक दर्जन के करीब दावे दाखिल
आज इस दावे को जिला जज की अदालत में फिर से पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि मथुरा की अदालत में अब तक एक दर्जन के करीब दावे दाखिल किए गए हैं। यह दावा लॉ की सात छात्राओं और चार अधिवक्ताओं ने मिलकर पेश किया है। इस पर अदालत ने आज वादी पक्ष से साक्ष्य मांगे हैं।
Latest Uttar Pradesh News