Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत(Pilibhit) से सांसद और बीजेपी नेता वरुण गांधी(Varun Gandhi) ने यूपी में पुलिस भर्ती को लेकर अपनी ही पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कहा कि यूपी पुलिस में भर्ती का चार साल से इंतजार कर रहे लाखों युवाओं की एज तय उम्र से ज्यादा हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि वरुण गांधी समाज हित के मुद्दों को उठाने के लिए सुर्खियों में रहते हैं। बात अगर लोगं के हितों से जुड़ी हो तो पीलीभीत सांसद अपनी पार्टी पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते, जैसा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती के मुद्दे को उठा के किया है।
'नहीं हो रही कोई सुनवाई'
बीजेपी सांसद ने ट्वीट पर लिखा कि 4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों स्टूडेंट्स ‘ओवर-एज’ (तय सीमा से ज्यादा उम्र) हो चुके हैं। न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद। इसके साथा ही भाजपा सांसद ने लिखा कि वे सोशल मीडिया पर लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने लिखा कि यही स्टूडेंट्स जब सड़क पर उतर आएंगे, तब उन पर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है?
मौजूदा सरकारी योजनाओं को लेकर वरुण ने कही ये बात
भाजपा सांसद ने शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में लिखा कि पिछले 3 सालों में, सभी मौजूदा सरकारी योजनाओं में से 50% से ज्यादा को या तो बंद कर दिया गया है या उन्हें दूसरी योजनाओं में शामिल कर लिया गया है। द हिंदू में मेरा लेख रोजगार, सामाजिक सामंजस्य, मानव विकास और शासन को संभावित रूप से कैसे प्रभावित कर सकता है। आपको बता दें कि पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी पहले भी उत्तर प्रदेश और केंद्र में कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत सरकार पर आरोप लगाते आए हैं।
Latest Uttar Pradesh News