देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं और आपके गाड़ी में डलने वाली पेट्रोल भी कम डल रही है। अब आप सोच रहें होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। हां ऐसा हो रहा है। अगर आप एक लीटर पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवा रहे हैं तो आपकी गाड़ी में एक लीटर से पेट्रोल कम डाली जा रही है।
चिप सेट करके तेल कम देते थे
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने इस खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ये गैंग पेट्रोल पंप के मशीनों चिप लगाकर और सॉल्वेंट मिलाकर पूरा खेल रचते थे। जब चिप फिट कर दिया जाता था तो गाड़ी मालिकों के गाड़ियों में कम पेट्रोल जाने लगती थी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर चिप लगाकर पेट्रोल डाल जा रहे हैं।
शिकायत पर कार्रवाई
ग्राहकों भनक लगी कि पेट्रोल कम जा रही है। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए इस खेल में शामिल मास्टमाइंड सतेंद्र उर्फ देवेंद्र को मेरठ के परतापुर से दर दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि ये 2017 में छापेमारी के दौरान रिजेक्ट हुई पेट्रोल डिस्पेंसिंग मशीन की चिप व अन्य आधुनिक उपकरण पंपो में सेट किया करते थे
डमी टैंकरों से भी खेल
मिली जानकारी के मुताबिक ये गैंग मेरठ, बागपत, और हापुड़ में पेट्रोल पंपो के मशीनों में बड़े पैमाने पर चिप लगाया था यानी यहां के लोगों को खुब चूना लगाया गया था। इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि आरोपी इतना ही नहीं पेट्रोल लाने वाले टैंकर में लगे मीटर में भी गड़बड़ी कर देते थे। डमी टैंकर में मशीन लगाकर कंपनी को गलत डाटा सेंड करके तेल चुराया करते थे। मामलों को लेकर आरोपी से पुछताछ जारी है।
Latest Uttar Pradesh News