Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में मास्टरमाइंड बताए जा रहे जफर हयात हाशमी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। जफर हयात हाशमी को कानपुर पुलिस ने शुक्रवार रात अरेस्ट किया है। कानपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि जफर हयात हाशमी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों को कानपुर में बाजार बंद करने और जेल भरो आंदोलन की अपील की थी।
कानपुर हिंसा में जफर हयात मुख्य आरोपी
बता दें कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कानपुर में अचानक हिंसा भड़क गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने जफर हयात हाशमी को मुख्य आरोपी करार दिया है। प्राथमिकी में जफर हयात हाशमी का नाम सबसे पहले रखा गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हो गए थे।
जफर हयात की पत्नी ने किया ये दावा
कानपुर हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए जफर हयात हाशमी की गिरफ्तारी के बाद परिवार के लोगों ने दावा किया है कि जफर हयात को फंसाया जा रहा है।
परिवार के लोगों का कहना है कि जफर हमें मिल नहीं रहे हैं, हमने काफी खोजा है। जफर हयात की पत्नी का दावा है कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बंद को वापस लिया गया था। जुमे की नमाज के जफर हयात घर वापस आ गए थे। उस दौरान कोई हिंसा की वारदात नहीं हो रही थी। लेकिन दोपहर तीन बजे अचानक हिंसा की खबर सामने आई। हयात की पत्नी ने दावा किया कि 14 से 16 साल के बच्चे हाथों में पत्थर लेकर चला रहे थे। ऐसा गुस्सा हमने पहले कभी नहीं देखा था। वह अपने पति की इस हिंसा की वारदात में शामिल नहीं होने का दावा कर रही हैं।
एडीजी ने माना पुलिस बल की थी कमी
कानपुर हिंसा में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एडीजी ने माना है कि घटना के दौरान पुलिस बल की कमी थी, लेकिन तत्काल पुलिस की संख्या को बढ़ाया गया। जफर हयात हाशमी की गिरफ्तारी पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले में गिरफ्तारियां चल रही हैं। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों और षडयंत्रकारी की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।
एडीजी ने कहा कि आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने जो सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई के लिए कानून की धारा के तहत कार्रवाई होगी।
"ऐसी कार्रवाई करेंगे कि..."
एडीजी प्रशांत कुमार ने जफर हयात हाशमी की गिरफ्तारी पर कहा कि इस मामले में हम ऐसी कार्रवाई करेंगे कि उपद्रवी दोबारा ऐसी घटना को अंजाम देने की सोच भी नहीं पाएंगे। घटना को इंटेलिजेंस फेल्योर के मामले में एडीजी ने कहा कि वह काफी सघन इलाका है। इस मामले में इंटेलिजेंस फेल्योर नहीं कह सकते। घटना के समय वहां पर पुलिस बल कम संख्या में थे। लेकिन, जैसे ही घटना की सूचना मिली पर्याप्त सुरक्षा बलों को वहां भेजा गया।
Latest Uttar Pradesh News