A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करे सऊदी अरब: दारुल उलूम देवबंद

तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के निर्णय पर पुनर्विचार करे सऊदी अरब: दारुल उलूम देवबंद

दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने कहा कि सऊदी अरब सरकार अपने इस फैसले पर फिर से विचार करें क्योंकि तबलीगी जमात पर लगाए गए आरोप बेबुनियादी हैं। दारुल उलूम देवबंद ने पहली बार सऊदी अरब सरकार के फैसले पर अपना विरोध जताया है।

दारुल उलूम ने तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के सऊदी अरब के फैसले पर ऐतराज जताया - India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दारुल उलूम ने तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने के सऊदी अरब के फैसले पर ऐतराज जताया 

Highlights

  • सऊदी अरब सरकार अपने इस फैसले पर फिर से विचार करें- दारुल उलूम देवबंद
  • तबलीगी जमात पर लगाए गए आरोप बेबुनियादी हैं- मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी
  • तबलीगी जमात का मुख्यालय दिल्ली के निजामुद्दीन में है

सहारनपुर/अयोध्या (उप्र): विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने इस्लामी मिशनरी आंदोलन तबलीगी जमात को ''आतंकवाद का प्रवेश द्वार'' घोषित कर इस पर प्रतिबंध लगाने के सऊदी अरब के कथित निर्णय की निंदा की है। शिक्षण संस्थान के मुख्य मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी ने सऊदी अरब से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा न हुआ, तो मुसलमानों के बीच गलत संदेश जा सकता है। ऐसा पहली बार हुआ है जब दारुल उलूम देवबंद ने सऊदी सरकार की खुलेआम निंदा की है। सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हाल में तबलीगी जमात को आतंकवाद का प्रवेश द्वार करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था।

प्रख्यात मुस्लिम कार्यकर्ता जफर सरेशवाला ने कहा, ''मैं सऊदी अरब के फैसले से हैरान हूं, क्योंकि तबलीगी जमात हमेशा से किसी भी चरमपंथी विचार का विरोधी रहा है। जमात ने सभी आधुनिक जिहादी आंदोलनों को अस्वीकार किया है। यहां तक ​​कि तालिबान ने भी कई बार तबलीगी जमात के खिलाफ बात की है। '' उन्होंने कहा कि सऊदी अरब द्वारा तबलीग को आतंकवाद के प्रवेश द्वार के रूप में वर्णित करना अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है।

ब्रिटेन से एक वीडियो संदेश में हजरत निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात के प्रवक्ता समीरुद्दीन कासमी ने कहा, ''यह तबलीगी जमात पर बड़ा आरोप है। इसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। तबलीगी जमात वह समूह है, जो आतंकवाद का प्रतिरोध करता है। आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को खारिज करता है।'' उन्होंने कहा, ''हम किसी को भी किसी भी धर्म, समुदाय और देश के खिलाफ बोलने की इजाजत नहीं देते हैं। हम केवल इस्लाम के पांच स्तंभों की बात करते हैं, हमारा कोई भी व्यक्ति कभी भी किसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल नहीं पाया गया है।''

उन्होंने कहा, '' हो सकता है कि सऊदी सरकार को गुमराह किया गया हो।'' तबलीगी जमात के एक धड़े के सदस्य मोहम्मद मियां ने कहा, ''हमारे जमाती पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं। यहां तक ​​कि सऊदी अरब में भी जमात के सदस्य मुसलमानों को पैगंबर के बताए हुए सही रास्ते पर लाने के लिए काम कर रहे हैं। हम सऊदी सरकार के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन हमारे जमाती सऊदी अरब में काम करना जारी रखेंगे।'' दारुल उलूम नदवा के एक वरिष्ठ संकाय सदस्य मौलाना फखरुल हसन खान ने कहा, ''अब तक हमें केवल मीडिया के माध्यम से प्रतिबंध की खबर मिली है। हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सऊदी अरब में अपने लोगों से संपर्क करेंगे।''

सऊदी अरब में तब्लीगी जमात पर बैन

बता दें कि, सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) को आतंकवाद के द्वारों (Gates of Terrorism) में से एक बताते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया है। सऊदी इस्लामी मामलों के मंत्रालय (Saudi Ministry of Islamic Affairs) ने मस्जिदों को शुक्रवार के धर्मोपदेश के दौरान लोगों को तब्लीगी जमात साथ जुड़ने के खिलाफ चेतावनी देने का निर्देश दिया। सउदी अरब सरकार ने इस जमात के लोगों को अगले जुमे की नमाज से पहले मस्जिदें खाली करने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह संगठन समाज के लिए खतरनाक है और देश में आतंकवाद के दरवाजे खोलने का दमखम रखता है।

Latest Uttar Pradesh News