A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Iconic Week: दिल्ली में PM मोदी ने आइकॉनिक वीक का किया उद्घाटन, जन समर्थन पोर्टल की भी हुई शुरुआत

Iconic Week: दिल्ली में PM मोदी ने आइकॉनिक वीक का किया उद्घाटन, जन समर्थन पोर्टल की भी हुई शुरुआत

Iconic Week: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के आइकोनिक वीक समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल 'जन समर्थ पोर्टल' का शुभारंभ किया।

वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के आइकोनिक वीक समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi Image Source : ANI वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के आइकोनिक वीक समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

Highlights

  • दिल्ली में PM मोदी ने आइकॉनिक वीक का किया उद्घाटन
  • जन समर्थन पोर्टल की भी हुई शुरुआत
  • 6 से 11 जून तक आइकॉनिक वीक का आयोजन

Iconic Week: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालयों के आइकोनिक वीक समारोह का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल 'जन समर्थ पोर्टल' का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- ''आज यहां रुपये की गौरवशाली यात्रा को भी दिखाया गया। इस सफर से परिचित कराने वाली डिजिटल प्रदर्शनी भी शुरू हुई और आजादी के अमृत महोत्सव के लिए समर्पित नए सिक्के भी जारी हुए। ये नए सिक्के देश के लोगों को निरंतर अमृतकाल के लक्ष्य याद दिलाएंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करेंगे।''

पीएम ने कहा-''बीते वर्षों में वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मंत्रालय ने अपने कार्यों के द्वारा सही समय पर सही निर्णयों के द्वारा अपनी एक लीगसी बनाई है, एक बेहतरीन सफर तय किया है। आप सभी इस विरासत का हिस्सा हैं। देश के आम जन के जीवन को आसान बनाना हो या देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना हो, बीते 75 वर्षों में अनेक साथियों ने इसमें बहुत योगदान दिया है।''

जन समर्थन पोर्टल की शुरुआत

पीएम मोदी ने क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल 'जन समर्थ पोर्टल' का शुभारंभ भी किया। जन समर्थन पोर्टल अलग-अलग योजनाओं को एक ही मंच उपलब्ध कराएगा। यह अपने आप में पहला ऐसा पोर्टल होगा जो लाभार्थियों को ऋणदाताओं से जोड़ेगा। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी योजनाओं को एक मंच पर लाकर उसका लाभ नागरिकों को देकर, सभी योजनाओं की पहुंच को डिजिटल माध्यमों से और आसान बनाना है। 

अमृत महोत्सव सिर्फ 75 वर्षों का उत्सव मात्र नहीं है: PM

पीएम ने कहा- ''भारत ने भी बीते आठ वर्षों में अलग-अलग आयामों पर काम किया है। इस दौरान देश में जो जनभागीदारी बढ़ी और उन्होंने देश के विकास को गति दी है, देश के गरीब से गरीब नागरिक को सशक्त किया है। आजादी का ये अमृत महोत्सव सिर्फ 75 वर्षों का उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आज़ादी के नायक, नायिकाओं ने आज़ाद भारत के लिए जो सपने देखे थे, उन सपनों को परिपूर्ण करना, उन सपनों में नया सामर्थ्य भरना और नए संकल्पों को लेकर आगे बढ़ने का ये पल है।''

21वीं सदी का भारत पीपल सेंट्रिक गवर्नेंस अप्रोच के साथ आगे बढ़ा है: PM

पीएम ने कहा- ''आज 21वीं सदी का भारत पीपल सेंट्रिक गवर्नेंस अप्रोच के साथ आगे बढ़ा है। ये जनता ही है जिसने हमें अपनी सेवा के लिए यहां भेजा है इसलिए ये हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हम जनता तक स्वयं पहुंचे। स्वच्छ भारत अभियान ने गरीब को सम्मान से जीने का अवसर दिया। पक्के घर, बिजली, गैस, पानी, मुफ्त इलाज जैसी सुविधाओं ने गरीब की गरिमा बढ़ाई और सुविधा बढ़ाई। कोरोना काल में मुफ्त राशन की योजना ने 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को भूख की आशंका से मुक्ति दिलाई।''

 

 

 

Latest Uttar Pradesh News