Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा स्थित एक बिल्डिंग में 'तियांगशांग रेंजियन' नाम से चल रहे पब में चीनी स्लीपर सेल तैयार किए जा रहे थे। इसकी जानकारी 'चीनी जासूस सु फाई' से हुई पूछताछ में मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की। मौके से असम और मणिपुर की तीन लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया जो गेस्ट हाउस में खाना बनाने का काम करती थीं। उनसे पूछताछ में पता चला कि यहां चीनी नागरिक आकर रुकते थे, जो स्थानीय स्तर पर अपने लिए स्लीपर सेल तैयार करते थे। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही करीब 20 विदेश युवक और 12 विदेशी लड़कियां वहां से फरार हो गए थे।
चीनी जासूस से पूछताछ में हुआ खुलासा
बिहार के सीतामढ़ी में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने दो चीनी नागरिकों को पकड़ा था। उनको पनाह देने वाले चीनी जासूस से हुई पूछताछ के बाद यह मामला सामने आया। बिल्डिंग में छापेमारी के दौरान पुलिस को एक फ्लोर पर पब चलता हुआ मिला वहीं दूसरे फ्लोर पर रेस्तरां चल रहा था। बिल्डिंग में करीब 50 कमरे बने हैं जिनमें विदेशी नागरिक रुकते थे।
VIVO के नाम पर किराए पर ली गई थी बिल्डिंग
हैरानी की बात यह है कि इस बिल्डिंग को मोबाइल फोन बनाने वाली वीवो कंपनी का गेस्ट हाउस बताकर किराए पर लिया गया था, जिससे कोई शक ना कर सके। बिल्डिंग के केयरटेकर का काम अशोक नाम का व्यक्ति देख रहा था। छापेमारी से पहले ये सभी लोग वहां से भाग निकले थे। सूत्रो ने दावा किया है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अवैध रूप से यहां पब संचालित किया जा रहा था।
Latest Uttar Pradesh News