A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम को किया सस्पेंड

Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के मामले में योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम को किया सस्पेंड

निधि के खिलाफ ये कार्रवाई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) के लिए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता के मामले में हुई है।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : PTI Yogi Adityanath

Highlights

  • भ्रष्टाचार के मामले में योगी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई
  • गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम को किया सस्पेंड
  • तत्कालीन जिलाधिकारी निधि केसरवानी की मुश्किलें बढ़ीं

Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के एक मामले में गाजियाबाद की तत्कालीन डीएम पर गाज गिरी है। योगी सरकार ने उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी (CM Yogi) के निर्देश पर तत्कालीन जिलाधिकारी निधि केसरवानी (Nidhi Kesarwani) को सस्पेंड कर दिया गया है। 

निधि के खिलाफ ये कार्रवाई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway) और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (Eastern Peripheral Expressway) के लिए जमीन अधिग्रहण में हुई अनियमितता के मामले में हुई है। उन पर आरोप है कि इस मामले में उनकी भूमिका थी। 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर बताया, 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू करने हेतु प्रकरण भारत सरकार को संदर्भित करने के आदेश दिए हैं।'

इस ट्वीट में ये भी लिखा है, 'तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद (वर्तमान में भारत सरकार में तैनात) को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु भारत सरकार को प्रकरण संदर्भित किया जाएगा।'

ट्वीट में कहा गया, 'दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही के आदेश। जांच आख्या उपलब्ध होने के बाद भी पत्रावली व्यवहृत करने में अत्यधिक विलंब के लिए जिम्मेदार नियुक्ति विभाग के संबंधित अनुभाग अधिकारी व समीक्षा अधिकारी तात्कालिक प्रभाव से होंगे निलंबित तथा उनके एवं अनुसूचित के विरुद्ध शुरू होगी विभागीय कार्यवाही।'

Latest Uttar Pradesh News