Ghaziabad News: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बना हुआ है। नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में कुत्तों के हमले और काटने की कई घटनाएं सामने आई हैं। इसी बीच गाजियाबाद में एक बार फिर कुत्ते ने बच्चे को शिकार बनाया है। यहां संजय नगर इलाके में एक पार्क में खेल रहे बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने बुरी तरह काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बच्चे को कुत्ते ने इतनी बुरी तरह काटा कि उसे 150 टांके लगाना पड़े। इस घटना के बाद कुत्ते केे मालिक पर नगर निगम ने जुर्माना लगा दिया है।
11 साल का बच्चा पुष्प त्यागी पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान पार्क में ही एक लड़की पिटबुल ब्रीड के डॉग को घुमा रही थी। तभी लड़की के हाथ से डॉग छूटा और बच्चे पर बुरी तरह से हमला कर दिया। पिटबुल ने बच्चे के चेहरे और कान पर हमला किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। ये पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हालांकि जब तक बच्चे को कुत्ते के चंगुल से बचाया जाता, तब तक कुत्ता बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था। घटना के बाद पीड़ित बच्चे के परिजनों में काफी गुस्सा है।
बिना रजिस्ट्रेशन के पाल रखा था पिटबुल ब्रीड का डॉग
अब मामला सामने आने के बाद गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ते के मालिक पर 5000 रुपए जुर्माना लगाया है। संजय नगर सेक्टर 23 में सुभाष त्यागी नाम के शख्स ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए कुत्ते को अवैध रूप से पाल रखा था, जिसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है
गाजियाबाद में ही लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा था
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ही कुत्ते के एक बच्चे को काटने का हाल ही में एक और मामला हुआ था। घटना में यहां की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया। बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ते की मालकिन चुपचाप खड़ी देखती रही। कुत्ते ने बच्चे को दोबारा भी काटने की कोशिश की लेकिन मालकिन ने कुत्ते को काबू में करने के लिए कुछ नहीं किया। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके बाद बच्चे के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Latest Uttar Pradesh News