उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त गोदाम बंद था। आग की तेज लपटें जब बाहर आईं तो लोगों को पता चला, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मौके पर फायर टेंडर की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पानी की कोशिश हो रही है। माला पूरवा रोड का है।
कुछ दिन पहले नोएडा के एक कंपनी में लगी थी आग
कुछ दिन पहले ही नोएडा में एक एक्सपोर्ट कंपनी में आग गई थी। आग बुझाने के लिए 7 फायर टेंडर पहुंची थी । बताया गया कि जिस कंपनी में आग लगी वह नोएडा के फेस 2 में स्थित थी। आग लगने की वजह से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार दिखने लगा।
शामली में हुआ था दर्दनाक हादसा
इससे पहले शामली जिले के थनभवन थाना क्षेत्र के भेसानी इस्लामपुर गांव में एक दुकान में आग लगने से 35 वर्षीय एक महिला की जलकर मौत हो गयी। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया था कि घटना देर रात करीब 2 बजे की है, जब पीड़िता दुकान में सो रही थी और उसका पति साजिद ऊपर की मंजिल पर था। इसी बीच अचानक दुकान में आग लग गई। दुकान में रखे पेट्रोल के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
Latest Uttar Pradesh News