यूपी: बरेली की एक पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने शुक्रवार रात गोलीबारी कर दी। इस घटना में एक सिपाही को गोली लगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर नकटिया पुलिस चौकी में घुसकर बदमाशों ने वहां बैठे विशाल शर्मा नाम के सिपाही से एक उपनिरीक्षक के बारे में पूछा और फिर गोलीबारी की। इसमें विशाल को गोली लग गई।
सीसीटीवी में कैद हुई बदमाशों की तस्वीर
पुलिस के मुताबिक, सिपाही की हालत खतरे से बाहर है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पुलिस चौकी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोटरसाइकिल पर बैठे बदमाशों की तस्वीर आई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार रात नकटिया पुलिस चौकी पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए थे, जिनमें से एक युवक पुलिस चौकी में अंदर गया और वहां काम कर रहे सिपाही विशाल शर्मा से किसी उपनिरीक्षक के बारे में पूछा।
नशे में था युवक, टोकने पर की गोलीबारी
एसएसपी के अनुसार, सिपाही ने जब नशे में धुत युवक को टोका, तो आरोपी ने अवैध हथियार से गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि गोली चौकी में रखी लोहे की अलमारी में लगी और उससे टकराकर सिपाही की पीठ में जा लगी।
Latest Uttar Pradesh News