देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। नोएडा सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट समेत 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोविड टेस्टिंग में 13 स्टूडेंट और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए।
गौरतलब है कि हाल ही में कोरोना केस कम होने के बाद स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था। अब कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद एक बार फिर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। प्रशासन ने नए मामले सामने आने के बाद फिलहाल स्कूल बंद करने का फैसला किया था।
कोरोना केस सामने आने के बाद प्रशासन चिंतित- उस दिन के लिए स्कूल बंद भी कर दिया गया है। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत है? एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी, लेकिन इसे अनदेखा करना भी ठीक नहीं होगा। अब क्योंकि चीन में कोरोना का कहर लगातार जारी है और कई शहरों में लॉकडाउन भी लग गया है तो ये जरूर परेशान कर सकता है।
Latest Uttar Pradesh News