A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश सपा नेता के रिश्तेदार के घर पर चला बुलडोजर, 10 बीघा ज़मीन पर हुआ था अवैध निर्माण

सपा नेता के रिश्तेदार के घर पर चला बुलडोजर, 10 बीघा ज़मीन पर हुआ था अवैध निर्माण

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कैराना के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति की 10 बीघा जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

सपा नेता के रिश्तेदार के घर पर चला बुलडोजर- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सपा नेता के रिश्तेदार के घर पर चला बुलडोजर

Highlights

  • सपा नेता के रिश्तेदार के घर पर चला बुलडोजर
  • 10 बीघा ज़मीन पर किया था अवैध निर्माण

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक नाहीद हसन के रिश्तेदार के कथित अवैध कब्जे वाली 10 बीघा जमीन पर किए गए निर्माण को जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करा दिया है। शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बुधवार को बताया कि कैराना के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार की अगुवाई में राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति की 10 बीघा जमीन पर बनाए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। 

उन्होंने बताया कि यह अतिक्रमण कैराना से सपा विधायक नाहीद हसन के रिश्तेदार सरवर हसन ने कई साल पहले किया था। कौर ने बताया कि जिला प्रशासन सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चला रहा है और उसी के तहत यह कार्रवाई की गई है। इनपुट-भाषा

Latest Uttar Pradesh News