कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के चलते योगी सरकार ने सभी तरह के कोविड प्रतिबंध हटा दिए है। अब तक नौ जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिन जिलों में अब कोरोना का एक भी रोगी नहीं है उनमें बदायूं, बलरामपुर, हापुड़, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, रामपुर व श्रावस्ती शामिल हैं।
साथ ही राज्य में अब, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को फिर से खोलने की अनुमति है, आंगनबाड़ी केंद्र कार्य कर सकते हैं, और शादी और अन्य आयोजनों में मास्क पहनने के प्रोटोकॉल के अलावा कोई प्रतिबंध नहीं है, इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी किया हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले मल्टीप्लेक्स, शिक्षण संस्थाओं और जिम वगैरह को खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
दरअसल कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग शमिल नहीं हो सकते थे, लेकिन अब शादी समारोह में लोगों के शामिल होने पर जो रोक लगी थी वह खत्म कर दी गई है, लेकिन इस बीच कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा, लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
Latest Uttar Pradesh News