A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश इरम बनी स्वाति, शहनाज बनी सुमन, UP की दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों से रचाया विवाह

इरम बनी स्वाति, शहनाज बनी सुमन, UP की दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों से रचाया विवाह

हिंदू धर्म अपनाने के बाद इरम जैदी स्वाति और शहनाज सुमन बन गईं। इरम जैदी ने आदेश कुमार से शादी की जबकि शहनाज ने अजय से शादी की।

marriage- India TV Hindi Image Source : INDIA TV (REPRESENTATIONAL IMAGE) मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू लड़कों से शादी की

बरेली (उत्तर प्रदेश): यूपी के बरेली की दो मुस्लिम युवतियों ने हिंदू धर्म को अपनाते हुए हिंदू लड़कों से शादी की है। ये पूरा मामला सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम का है। यहां आश्रम में पंडित के के शंखधर ने दोनों लड़कियों की हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कराई। हिंदू धर्म अपनाने के बाद इरम जैदी स्वाति और शहनाज सुमन बन गईं। इरम जैदी ने आदेश कुमार से शादी की जबकि शहनाज ने अजय से शादी की।

दोनों लड़कियों की हिंदू धर्म में आस्था
इन दोनों लड़कियों ने कहा कि उनकी हिंदू धर्म में बहुत आस्था है। उन्होंने कहा, मुस्लिम समाज में महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है। मुस्लिम पुरुष जब चाहे तीन बार तलाक बोलकर फिर हलाला करते हैं। पुजारी द्वारा दोनों लड़कियों को पहले शुद्ध किया गया, फिर उनके नाम बदल दिए गए और फिर शादी हुई। इस दौरान दोनों लड़कियों ने सात फेरे लिए। लड़कों ने मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया, जिसके बाद दोनों ने पंडित जी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

'अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया'
भोजीपुरा निवासी शहनाज उर्फ सुमन का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है जिस वजह से उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है। उसका कहना है कि अपनी मनपसंद के लड़के से शादी की है वह अब पूरी जिंदगी उसी के साथ बिताना चाहती हैं। वहीं बहेड़ी की इरम जैदी उर्फ स्वाति का कहना है कि वह भी हिंदू धर्म में ही विश्वास करती है और यही वजह है कि उसने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से विवाह किया है।

सुमन को माता-पिता और भाई से अपनी जान का खतरा
शादी के कुछ घंटों बाद, सुमन ने एसएसपी बरेली से मुलाकात की और कहा कि उसे अपने माता-पिता और भाई से अपनी जान का खतरा है। पुलिस ने युवतियों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

Latest Uttar Pradesh News