A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Bareilly News: यूपी के बरेली में महापौर ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की इजाजत मांगी, जानें वजह

Bareilly News: यूपी के बरेली में महापौर ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की इजाजत मांगी, जानें वजह

Bareilly News: यूपी के बरेली में बंदरों का आतंक फैल गया है। बंदरों की वजह से लोग अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में यहां के महापौर उमेश गौतम ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की इजाजत मांगी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ये इजाजत इसी महीने मिल जाएगी।

Bareilly News- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX Bareilly News

Highlights

  • यूपी के बरेली में बंदरों ने मचाया आतंक
  • महापौर उमेश गौतम ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए इजाजत मांगी
  • कहा- खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा

Bareilly News: यूपी के बरेली में जनता बंदरों के आतंक से काफी परेशान है। बंदरों की वजह से लोगों के दैनिक जीवन पर काफी असर पड़ रहा है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में यहां के महापौर उमेश गौतम ने 10 हजार बंदरों को पकड़ने के लिए इजाजत मांगी है। उन्होंने बताया, 'बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। हमने 10 हजार बंदरों को पकड़ने की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि अनुमति इसी महीने मिल जाएगी, फिर खतरनाक बंदरों को जंगल में छोड़ा जाएगा।'

आगरा के ताजमहल में भी बंदरों का आतंक

इससे पहले मथुरा और आगरा में भी बंदरों के आतंक की खबरें सामने आ चुकी हैं। आगरा के ताजमहल में बंदर पहले काफी आतंक मचा चुके हैं और पर्यटकों को बंदरों से बचाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों को भी तैनात करना पड़ा था। 

हालांकि फिर भी बंदरों के आतंक पर बहुत कंट्रोल नहीं हो पाया। इसी दौरान बंदरों ने आगरा में एक स्पैनिश महिला को भी काट लिया था। जिसके बाद महिला को अपना इलाज करवाना पड़ा था। 

मथुरा में भी बंदरों का उत्पात जारी

मथुरा में भी काफी बंदर हैं। कुछ समय पहले वृदांवन में बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करने गए डीएम नवनीत सिंह का चश्मा एक बंदर ने छीन लिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था। 

Latest Uttar Pradesh News