A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Azamgarh By Election Result: आजमगढ़ में भी खिला कमल, बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जीते, इतने वोटों से हारी सपा

Azamgarh By Election Result: आजमगढ़ में भी खिला कमल, बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जीते, इतने वोटों से हारी सपा

Azamgarh By Election Result: आजमगढ़ में जब नतीजे आना शुरु हुए तो बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दी। सपा कैंडीडेट धमेंद्र यादव ने निरहुआ को कड़ी टक्कर दी। हालांकि बसपा के गुड्‌डू जमाली भी बाकी कैंडीडेट्स को टक्कर देते दिखे और तीसरे स्थान पर रहे।

Dinesh Lal Yadav Nirahua- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK/NIRAHUAOFFICIAL Dinesh Lal Yadav  Nirahua

Highlights

  • आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' जीते
  • 'निरहुआ' ने सपा के धमेंद्र यादव को 10 हजार वोटों से हराया
  • जीत के बाद निरहुआ बोले- आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया

Azamgarh By Election Result: आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है। आजमगढ़ से बीजेपी के दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' चुनाव जीत गए हैं और सपा के धमेंद्र यादव 10 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद निरहुआ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है।'

उपचुनाव में दिखी सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर

आजमगढ़ में जब नतीजे आना शुरु हुए तो बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दी। सपा कैंडीडेट धमेंद्र यादव ने निरहुआ को कड़ी टक्कर दी। हालांकि बसपा के गुड्‌डू जमाली भी बाकी कैंडीडेट्स को टक्कर देते दिखे और तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से अखिलेश यादव करीब 60 फीसदी वोट प्रतिशत पर अपना कब्जा जमा चुके थे। ऐसे में ये चुनाव सपा के लिए चिंता का विषय है। जबकि पिछले चुनाव में निरहुआ को केवल 35 फीसदी वोट मिले थे और इस बार उन्होंने चुनाव जीत लिया।

पिछले चुनाव में अखिलेश ने किया था मायावती के साथ गठबंधन 

पिछले चुनाव में अखिलेश यादव ने मायावती के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। ऐसे में अखिलेश की जीत का प्रतिशत पिछले चुनाव में काफी बड़ा था। लेकिन इस बार के चुनाव में बीएसपी ने अपना अलग कैंडीडेट खड़ा किया, जिससे सपा और बसपा के वोट प्रतिशत पर भी असर पड़ा है। जहां एक तरफ बसपा पहले से काफी मजबूत स्थिति में दिखी, वहीं सपा के लिए ये चिंतन का समय है। इसके अलावा बीजेपी के लिए ये उपचुनाव काफी फायदेमंद साबित हुए है क्योंकि उसने रामपुर और आजमगढ़, दोनों जगह कमल खिला दिया है।

Latest Uttar Pradesh News