Azam Khan Admit in Hospital: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत आज गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत को देखते हुए उन्हें आईसीयू (ICU) में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, "आजम खान से मिला, उनसे बात हुई। उनकी तबीयत ठीक है। उनका अभी इलाज चल रहा है। वह पहले से बेहतर हैं।"
पोस्ट कोविड सिम्टम से जूझ रहे आजम खान
आजम खान इस समय पोस्ट कोविड सिम्टम से जूझ रहे हैं। निमोनिया का असर बताया जा रहा है। निमोनिया फेफड़ों तक पहुंच गया है, इसलिए उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। बता दें कि आजम खान जब सीतापुर जेल में थे, तो इस दौरान वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनकी हालत सुधरी थी। कोरोना का असर तब भी फेफड़ों पर ही पड़ा था।
'पांच डॉक्टरों की टीम देख-रेख में लगी है'
डॉक्टरों के मुताबिक, अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं। पांच डॉक्टरों की टीम आजम खान की देख-रेख में लगी है। अस्पताल में उनकी जांच की गई, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल के मुताबिक, उनकी तबीयत अभी स्थिर है। मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम का इलाज कर रही है।
इससे पहले जून में भी उनकी तबीयत बिगड़ी थी
इससे पहले जून में जब आजम खान की तबीयत बिगड़ी थी तब उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी अखिलेश यादव उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, आज अखिलेश यादव के अस्पताल जाकर आजम खान से मिलने की खबर ऐसे समय में आई जब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने सपा के प्रवक्ता पर हमला बोला है। गौरतलब है कि 27 महीने जेल में रहने के बाद आजम खान रिहा हो गए थे। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कहा था कि जेल में रहते-रहते उनकी सेहत खराब हो गई है।
Latest Uttar Pradesh News