लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। आज समाजवादी पार्टी के विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया। मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे। अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक चुने गए हैं। इससे पहले वे आज़मगढ़ से सांसद थे । विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
लखनऊ में विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी को सपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से जीतने वाले अखिलेश ने हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था और अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ को सदन में चुनौती देने का निर्णय लिया था। उत्तम ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी राज्य विधानसभा में लोगों के बुनियादी मुद्दों को जबरदस्त तरीके से उठाएगी और सरकार के सभी फर्जी दावों और गलत कार्यो का विरोध करेगी।
Latest Uttar Pradesh News