A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यूपी: AAP ने शुरू किया 'गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ' अभियान, बीजेपी को इन मुद्दों पर टारगेट करने की कोशिश

यूपी: AAP ने शुरू किया 'गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ' अभियान, बीजेपी को इन मुद्दों पर टारगेट करने की कोशिश

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले 'गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ' नाम से अभियान शुरू किया है। इसी तरह का एक अभियान राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है, जहां दिल्ली नगर निगम के चुनाव करीब हैं।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

Uttar Pradesh: आम आदमी पार्टी ने इस बार उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में भी कमर कसने का फैसला किया है। इसे लेकर AAP ने प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले 'गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ' नाम से अभियान शुरू किया है। इस अभियान में तीन मुद्दों- स्वच्छता, करप्शन और बीजेपी को टारगेट करने की कोशिश हुई है। इसी तरह का एक अभियान राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है, जहां दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव करीब हैं, इसमें 'आप' ने शहर के कचरे के निपटान और उसके तीन लैंडफिल साइटों को प्रमुख मुद्दा बनाया है।

'15 नवंबर तक चलेगा अभियानट'

उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी सभाजीत सिंह ने कहा कि यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पदयात्रा, मोहल्ला सभा, साइकिल रैलियां और स्थानीय सभाएं करेगी। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में अन्य दलों की तरह जाति के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना आम आदमी पार्टी की कार्यशैली नहीं है। हमारे काम करने का मॉडल स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, सड़क और जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर आधारित है। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि नगरपालिका के मुद्दों में भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड खराब रहा है, भले ही पार्टी कई सालों से सत्ता में है।

केजरीवाल ने 10 गारंटी वाला मेनिफेस्टो जारी किया

आज AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए दिल्ली वालों को 10 गारंटियां दी हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम 10 गारंटी को पूरा करने के लिए काम करेंगे। हम दिल्ली की सड़कों को साफ करेंगे और कचरे के पहाड़ की समस्या का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

Latest Uttar Pradesh News