प्रतापगढ़ (उप्र): उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के थाना कंधई क्षेत्र के खमपुर गांव के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच आमने सामने की टक्कर में एक पुलिसकर्मी (कॉन्स्टेबल) सहित दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला सुलतानपुर में तैनात कॉन्स्टेबल प्रवेश सरोज (30) होली पर घर आये थे। उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, कि प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग पर खमपुर गांव के निकट सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल उनसे टकरा गई।
हादसे में प्रवेश सरोज और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अनिल कुमार गौतम (24) और विनय (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उपचार के लिए तीनों घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने प्रवेश और अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य घायल का उपचार चल रहा है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Latest Uttar Pradesh News