लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को रोजगार का बड़ा मौका देते हुए राज्य भर में 50 हजार 'बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट सखी' तैनात करेगी, जो बैंकिंग सुविधाओं में मदद करेंगी। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि योगी सरकार बैकिंग सुविधाओं में मदद के लिए प्रदेश भर में 50 हजार ‘बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी’ तैनात करेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार हर बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी को पहले छह महीने तक चार हजार रूपए प्रतिमाह और छह महीने पश्चात चार हजार रूपए प्रतिमाह एवं बैंक से कमीशन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि कॉरेस्पोंडेंट सखी बैंक संबंधी लेन-देन में जितने लोगों की मदद करेंगी, उन्हें उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा ।
Latest Uttar Pradesh News