लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी, राज्य की योगी सरकार ने जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं सरकार ने यह भी तय किया है कि जहरीली शराब बेचने के लिए जो जिम्मेदार होंगे उनसे हर्जाना वसूला जाएगा और दोषियों की संपत्ति कुर्क करके उनसे वसूली की जाएगी।
कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले सामने आए ते। हाल ही में लखनऊ के बंथरा में भी दीवाली के 1 दिन पहले 6 लोगों की जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई थी। राज्य में पहले भी कई बार जहरीली शराब की वजह से मौतों के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सरकार जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार 2 दिन तक जहरीली शराब बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान भी चला रही है और साथ में उत्तर प्रदेश की दुकानों में शराब के स्टॉक को भी चेक किया जा रहा है।
योगी सरकार के सख्त फैसले के बाद शनिवार को लखनऊ की कुछ शराब की दुकानों पे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस ने की चेकिंग और सैंपल भी लिए। मकसद था कि शराब में किसी भी मिलावट को पकड़ा जा सके और शराब माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
Latest Uttar Pradesh News