गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने किसान दिवस के अवसर पर मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर गाजियाबाद के पाटला गांव में उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया 1,000 करोड़ रुपया मिल मालिकों को 31 दिसंबर तक देना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो मिल मालिकों को जेल भेज दिया जाएगा।
सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों को कोसते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति किसानों के लिए एक बड़ा मुद्दा था हमने किसानों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में 16 घंटे बिजली आपूर्ति बहाल की है, साथ ही 86000 किसानों का कर्जा माफ किया। बता दें कि यहां सीएम योगी ने जिले के विभिन्न स्थानों पर 325 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
गाजियाबाद में सीएम योगी ने किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी साधने का काम किया। सीएम ने कहा कि प्रदेशभर में पुलिस की 92,000 नौकरियां तैयार हैं। 42 हजार भर्तियां चल रही है। इसके तुरंत बाद 50,000 नौकरियां और आएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 69,000 नौकरियां अगले 6 महीने में सरकार देगी।
(इनपुट- भाषा)
Latest Uttar Pradesh News