झांसी: बुदेलखंड के दौरे पर निकले यूपी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झांसी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बुंदेल खंड के भाग्य का उदय होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव सबको सुरक्षा देगी और किसी को अराजकता फैलाने नहीं देगी।
योगी के भाषण की मुख्य बातें-
- बुंदेलखंड के भाग्य का उदय होगा
- 2 साल में बुंदेलखंड में पानी की समस्या खत्म
- हम बिना भेदभाव सबको सुरक्षा देंगे
- किसी को अराजकता फैलाने नहीं देंगे
- यूपी में कोई गरीब भूखा नहीं मरेगा
- कोई गरीब इलाज से वंचित नहीं रहेगा
- भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं
- कानून अपने हाथ में न लें कार्यकर्ता
- जनता का पैसा कल्याण में लगे, ये देखना हमारा काम
- पहले SC आदेश देता था तो कोई फर्क नहीं पड़ता था
- हमने कहा, कोर्ट के फैसले को पूरी तरह लागू कराएंगे
- हम वादों के अक्षरश पालन के लिए कृत संकल्पित हैं
- एंटी रोमियो स्क्वॉड से लड़कियों के अंदर का भय खत्म हुआ
- हमने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की
Latest Uttar Pradesh News