A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अब महादेवा और देवा शरीफ दोनों को मिल रही है बिजली: योगी आदित्यनाथ

अब महादेवा और देवा शरीफ दोनों को मिल रही है बिजली: योगी आदित्यनाथ

बाराबंकी जिले में महादेवा में भव्य शिव मंदिर और देवा शरीफ की मजार मशहूर है...

Yogi Adityanath | AP Photo- India TV Hindi Yogi Adityanath | AP Photo

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गत 15 वर्षों में प्रदेश को नरक जैसा बना दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद से सड़क, जल निकासी, लाइट, नालों की सफाई के कार्य युद्ध स्तर पर चलाए जाने से जनता को नारकीय जीवन से मुक्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब महादेवा एवं देवा दोनों जगहों पर लाइट उपलब्ध है। बाराबंकी जिले में महादेवा में भव्य शिव मंदिर और देवा शरीफ की मजार मशहूर है।

राजकीय इंटर कालेज मैदान पर निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने अपराधियों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाकर अपराध रोकने और कानून का राज स्थापित करने का दावा करते हुए कहा कि पिछले 8 माह से प्रदेश में एक भी जगह दंगा-फसाद नहीं हुआ है। यही कारण है कि व्यापारी प्रदेश में पुनः वापस आकर अपने व्यापार की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कहा कि कानून न मानने वाले प्रदेश एवं जिला छोड़कर बाहर चले जाएं। उनकी सरकार प्रदेश में कुछ भी गलत नहीं किया है। इससे पहले उन्होंने अवैध बूचड़खाना, खनन बन्द किए जाने की कार्रवाई की है।

उन्होंने कहा कि भूमाफिया जो गरीब जनता या सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई करने के लिए एंटी भूमाफिया टीम का गठन कर अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाया जाएगा। नगर विकास के लिए पटरी दुकानदारों को हटायेंगे नहीं बल्कि उन्हें दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा जिस प्रकार दीपावली पर पूरी अयोध्या जगमगा रही थी ठीक उसी प्रकार नगर निकायों एवं टाउन एरिया में भी एलईडी की लाइटें जगमगायेंगी। कार्यक्रम के दौरान दो दर्जन से ज्यादा सहायक अध्यापकों ने नियुक्ति की मांग करते हुए पोस्टर लेकर सभास्थल पर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन किया, जिन्हें पुलिस ने शांत कराया।

Latest Uttar Pradesh News