लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सिख समागम में बड़ा बयान दिया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब तक कश्मीर में हिंदू राजा था हिंदू और सिख सुरक्षित थे लेकिन जब हिंदू राजा का पतन हुआ तो हिंदुओं का पतन भी शुरू हो गया। उन्होंने कहा, आज कश्मीर की स्थिति क्या है, क्या कोई अपने को सुरक्षित बोल सकता है। सीएम योगी ने कहा कि हमें इतिहास से सीखना चाहिए।
बता दें कि आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर यूपी सरकार ने लखनऊ में भाजपा सिख समागम का आयोजन किया है। इसमें सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाशोत्सव पूरे हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाएगी। उन्होंने कहा जिनके बलिदान और त्याग के कारण आज हम स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं। ऐसे गुरुओं मसलन गुरु गोविंद सिंह महाराज, गुरु नानक देव जी महाराज, तथा गुरु तेग बहादुर महाराज के नाम पर प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थाओं का नाम किया जाएगा।
Latest Uttar Pradesh News