विकास का बेहतर माहौल बनाने में कामयाब हुई सरकार: आदित्यनाथ
योगी ने कहा, "सरकार ने 100 दिनों के भीतर जनता के हितों को लेकर कई कदम उठाए हैं। सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' को लेकर आगे बढ़ रही है। सरकार ने 100 दिनों में उप्र के विकास का एक बेहतर माहौल बनाया है।"
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के मूल उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 100 दिनों के भीतर सरकार ने जनता के हितों से जुड़े कई कदम उठाए हैं और विकास का बेहतर माहौल बनाने का प्रयास किया है। लखनऊ स्थित लोकभवन में सरकार के 100 दिनों की उपलब्धियों पर मीडिया से बातचीत करते हुए योगी ने ये बातें कही। योगी के साथ मंच पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे। ये भी पढ़ें:कैसे होता है भारत में राष्ट्रपति चुनाव, किसका है पलड़ा भारी, पढ़िए...
योगी ने कहा, "सरकार ने 100 दिनों के भीतर जनता के हितों को लेकर कई कदम उठाए हैं। सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' को लेकर आगे बढ़ रही है। सरकार ने 100 दिनों में उप्र के विकास का एक बेहतर माहौल बनाया है।"
योगी ने इस मौके पर भू-माफियाओं के खिलाफ टॉस्क फोर्स, किसानों की कर्जमाफी, आलू खरीद, गेहूं खरीद को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र भी किया।