A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश ‘योगी आदित्यनाथ ने UP को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया’

‘योगी आदित्यनाथ ने UP को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया’

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया। आपको बता

Sadhvi Prachi- India TV Hindi Sadhvi Prachi

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाली भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को दूसरा पाकिस्तान बनने से बचा लिया। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के ऐलान पर ही साध्वी ने इसे हिंदूओं की जीत बताया था।

साध्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि योगी ने यूपी का सीएम बनकर न सिर्फ जनता में खुशी की लहर और उत्साह भरा है बल्कि यूपी को दूसरे पाकिस्तान होने से बचाया भी है। पूर्ववत अखिलेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जांच करने के योगी सरकार के आदेश की साध्वी ने तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कामों की जांच होगी तो जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। योगी सरकार द्वारा की जा रही जांच से समाजवादी पार्टी की रातों की नींद हराम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें

ऑपरेशन गोहत्या: India TV के कैमरे पर गाय के कातिलों का कबूलनामा
योगी इफेक्ट: हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बनने रोज आ रहे 5000 लोग
टूटा सब्र का बांध, मायावती के खिलाफ उठने लगे बगावत के सुर
मेरी हार की वजह EVM नहीं, अपनों का सहयोग न मिलना है: अपर्णा यादव

साध्वी से जब राज्य में शराबबंदी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को शराब बैन करनी चाहिए। यूपी में शराबबंदी के बात काफी समय से की जा रही है। चुनाव से पहले बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने यूपी के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव से शराब बंद करने की अपील की थी। नीतीश कुमार ने बिहार में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में शराबबंदी लागू कर दी। उनके इस फैसले की तारीफ भी हुई।

साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार बनने के बाद बहुत कुछ बदलने वाला है। अब उत्तर प्रदेश में जंगलराज का खात्मा हो जाएगा। पिछली सरकारों ने उत्तर प्रदेश को पाकिस्तान बनाने के हालात पैदा कर दिए थे। मगर अब हालात सुधर जाएंगे।

Latest Uttar Pradesh News