A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश 15 साल बाद रामलला के दर पर पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन

15 साल बाद रामलला के दर पर पहुंचे सीएम योगी, हनुमानगढ़ी और रामलला के किए दर्शन

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या जा रहे मुख्यमंत्री योगी के इस प्रस्तावित कार्यक्रम से राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जा रहे हैं। 25 सालों में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे को देखते हुए फैजाबाद जिले में जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम क

Yogi_Adityanath- India TV Hindi Yogi_Adityanath

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज अयोध्‍या के दौरे पर पहुंचे। करीब दो महीने पहले मुख्‍यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी का यह पहला अयोध्‍या दौरा है। वहां पहुंचने के बाद सीधे सबसे पहले उन्‍होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने गए। इसके बाद वह सरयू नदी के तट पर आचमन के लिए भी जाएंगे और घाटों का निरीक्षण करेंगे। वैसे मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनका अयोध्‍या जाना तय था लेकिन बाबरी विध्‍वंस केस में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं पर आरोप तय होने के तत्‍काल बाद वहां अचानक जाने के फैसले के सियासी निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: इस ब्लड ग्रुप के लोग हैं एलियंस, कहीं आप भी तो उनमें से एक नहीं

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 31 मई को सुबह 8.25 बजे लखनऊ से राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद फैजाबाद को प्रस्थान करेंगे। वे सुबह 8.55 बजे हवाई पट्टी फैजाबाद पहुंचेंगे। 9 बजे फैजाबाद से कार द्वारा प्रस्थान कर 9.20 बजे हनुमानगढ़ी अयोध्या पहुंचेंगे। उसके बाद 9.20 से 11 बजे तक हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी एवं सरयू दर्शन करेंगे। फिर 11 बजे राम की पैड़ी, अयोध्या से कार द्वारा प्रस्थान कर 11.25 बजे डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के हाल में पहुंच कर पार्टी संगठन के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में फैजाबाद मंडल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें फैजाबाद मंडल के मंत्री, सांसद एवं विधायक के अतिरिक्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 2.30 बजे कार द्वारा विश्वविद्यालय से दिगंबर अखाड़ा के लिए प्रस्थान कर 2.50 बजे वहां पहुंचेंगे। 2.50 बजे से 3.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 3.30 बजे दिगंबर अखाड़ा अयोध्या से प्रस्थान कर 3.35 बजे से 4.35 बजे तक दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण एवं महंत नृत्य गोपालदास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अपराह्न 4.35 बजे अयोध्या से प्रस्थान कर पांच बजे प्रधान डाकघर फैजाबाद पहुंचकर शाम पांच बजे से 5.15 बजे तक नया पासपोर्ट सेवा केंद्र फैजाबाद का शुभारंभ करेंगे। 5.15 बजे प्रधान डाकघर से 5.25 बजे शाम कार द्वारा हवाई पट्टी फैजाबाद पहुंच कर 5.30 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में है दुनिया का दूसरा बरमूडा, ले चुका है कई जान...
आखिर भारत में इसे क्यों कहा जाता है ‘उड़ता ताबूत’?

Latest Uttar Pradesh News